रांची (ब्यूरो) । थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में चल रहे थाईलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में भारतीय कराटे टीम की सबसे जूनियर खिलाड़ी ऐलिसन रूपल खाखा ने देश के लिए पहला पदक जीता। एलिसन रूपल खाखा ने 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के 30 किलो से कम वजन वर्ग के फाइट में कांस्य पदक जीतकर देश के नाम किया। ऐलिसन देश का खाता खोलने वाली पहली खिलाड़ी बनी।
कोच ने दी बधाई
भारतीय कराटे टीम के कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने ऐलिसन को उसके जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐलिसन में देश के लिए पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इस पल के लिए हर खिलाड़ी सालों से मेहनत करता है किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद उस देश का झंडा लहराया जाता है।
वहीं एलिसन रुपल खाखा के पदक जीतने पर विश्व कराटे संघ के तकनीकी कमेटी के सदस्य हंशी भरत शर्मा, कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी, महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा, इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा सचिव मोहिनी रितिका टोप्पो, राकेश तिर्की आदि ने बधाई दी है।
प्रेमसंस मोटर में सोने चांदी की बारिश
झारखंड का नंबर वन ऑटोमोबाइल डीलर अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त सोने चांदी का ऑफर लेकर आया है। अल्टो के टेन, वैगनआर, सेलेरियो, स्पे्रसो, स्वीफ्ट, डिजायर, ब्रेजा और इको कार की खारीदारी पर हर ग्राहक को एक सोने का सिक्का और पांच चांदी का
सिक्का मुफ्त में दिया जा रहा है.बेहतर ऑफर के साथ प्रेमसंस मोटर 100 प्रतिशत फायनेंस सुविधा, कम ब्याज, दर और 61000 रुपए तक बंफर स्कीम दिया जा रहा है एवं अन्य स्कीमों भी ग्राहक फायदा उठा रहे हैं। यह स्कीम 30 सितंबर तक इनवॉइस पर ही वैध है। कस्टमर में जबरदस्त उत्साह है और इस महीने अभी तक 184 गाडियों की बुकिंग हो गई है। इस मौके पर प्रेमसंस मोटर के सीमएडी पुनीत पोद्दार, ज्वाइंट एमडी अवध पोददार, वाइस प्रेसीडेंट राजीव सिन्हा और एचआर हेड राजीव सराव मौजूद थे। सीएमडी पुनीत पोददार ने कहा की हमारी कंपनी ग्राहक देवो भव: के सिद्धांत और अपने ग्राहकों के उत्कृष्ट सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है।