रांची (ब्यूरो) । फिरयालाल पब्लिक स्कूल में कक्षा एक और दो के और कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों के बीच इंग्लिश राइम्स और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न दल के बच्चों ने अपना-अपना योगदान दिया। कक्षा एक और दो के बच्चों में अलीना सिद्दीकी को प्रथम, ऋतिक राज को द्वितीय व असर रहमान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अलीना सिद्धिकी कक्षा दो (आनंद हाउस), ऋतिक राज कक्षा एक (शांति हाउस) एवं असर रहमान कक्षा 2 (ज्ञान हाउस) अंग्रेजी स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के बीच में था। जिसमें सभी दलों के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। आनंद हाउस से आयर शाहिद, ज्ञान हाउस से आयात रजा, मैत्री हाउस से अर्श प्रसाद और शांति हाउस के शाहिका फिरदौस को प्रथम स्थान प्राप्त किए।
उत्साह जागृत होती है
सभी दलों के बच्चों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को प्रथम स्थान दिए गए। इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के मन में उत्साह जागृत होती है। इस तरह की प्रतियोगिता का छोटी-छोटी कक्षा में होना आवश्यक है। छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ इसमें प्रतिभागी बने एवं अपना-अपना स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जूनियर शंकाय के प्रभारी प्रेरणा मुंजाल ने की।
डीएवी बरियातु में पाई एप्रोक्सिमेशन डे
डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु रांची में पाई एप्रोक्सिमेशन डे मनाया गया। गणित में पाई का मान 22/7 है, इस कारण 22 जुलाई को पाई डे मनाया जाता है। कार्यक्रम में क्विज और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही शिक्षा मंत्रालय, मिलता सरकार, के शिक्षा सप्ताह के पहले दिन शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक सहायक उपकरण द्वारा पाठ का संचालन एवं सामान्य जागरूकता हेतु कक्षा में गतिविधियों का आयोजन हुआ। इसमें हमारे भोजन, सामाजिक व्यवसाय और त्योहारों पर वर्क शीट और कलरिंग द्वारा इन विषयों के बारे में विद्यार्थियों की संज्ञानात्मक दृढ़ता पर बल दिया गया।