रांची (रांची) । श्रीराधा कृष्ण मंदिर, कृष्ण नगर कॉलोनी, रातू रोड की ओर से रविवार को अयोध्या से आए पवित्र कलश अक्षत एवं श्रीराम जन्मभूमि में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला के दर्शन के लिए निमंत्रण पत्र का वितरण कॉलोनी के घर-घर जाकर किया गया। कॉलोनी भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं को पवित्र अक्षत सौंपा गया और इसे पूजा घर में रखने को कहा गया और लोगों से 22 जनवरी सोमवार की शाम अपने-अपने घरों में दीप जलाने की अपील की गई।

निकलेगी भव्य शोभायात्रा

मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को श्रीराधा कृष्ण मंदिर कमेटी द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी में सुबह नौ बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्रीराम लक्ष्मण एवं सीता की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। शोभायात्रा के दौरान श्री दुर्गा जागरण मंडली द्वारा भजन गायन किया जाएगा। शोभायात्रा की समाप्ति के बाद मंदिर में भंडारा भी चलाया जाएगा। इसी दिन शाम को मंदिर प्रांगण में शाम 4.00 बजे से श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से श्रीसुंदर कांड का पाठ किया जाएगा।

सुबह से अभियान

सुबह 8:00 बजे से शुरू हुए इस अभियान में नंदकिशोर अरोड़ा, हरविंदर सिंह बेदी, नरेश पपनेजा, अरुण जसूजा, सुनील झा, बबलू कटारिया, हरिश नागपाल, गुलशन मिढ़ा, निखिल घई, विनोद किंगर, विकास घई, विशाल अरोड़ा, किशन गिरधर, राकेश बरेजा, मनीष मुंजाल, हरीश तेहरी, जिम्मी अरोड़ा, गगन घई, मुकेश सिडाना सहित अन्य शामिल थे।