रांची (ब्यूरो) । एएचआईएफ इंफिनिटी रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड टैगोर हिल रोड, मोराबादी रांची अपना 23वां स्थापना दिवस 16 जनवरी 2024 को आईएमए हॉल करमटोली रांची में करेगी। यह बातें प्रेस वार्ता में डॉक्टर जे भट्टाचार्य ने कही उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर आईवीएफ के द्वारा हुए बच्चों का बेबी शो भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा इसमें लगभग 1000 से ज्यादा जोड़े माता-पिता एवं बच्चे शामिल होंगे।

फायदा भी दिया जा रहा

उन्होंने बताया कि बेबी शो में भाग लेने वालों को कुछ फायदा भी दिया जा रहा जैसे उनका फ्री रजिस्ट्रेशन, फ्री काउंसलिंग, ब्लड डोनेशन कैंप फ्री, फ्री हेल्थ चेकअप मदर एंड बेबी, स्पेशल 50 प्रतिशत डिस्काउंट ब्लड टेस्ट और सोनोग्राफी, स्पेशल डिस्काउंट आईवीएफ ट्रीटमेंट पैकेज में दिया जाएगा। कार्यक्रम 12 बजे से 2बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता होंगे उन्होंने कहा कि आगे से इस केंद्र का इंचार्ज डॉक्टर आयशा फातिमा होगी। अपने स्थापना से लेकर अब तक रांची केंद्र ने 35000 एवं बच्चों का जन्म करवाया है।