रांची (ब्यूरो) । 12वीं के फेल छात्रों ने झारखंड अधिविध परिषद कार्यालय के समक्ष उग्र आंदोलन करते हुए जैक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि 12वीं की परीक्षा में जो भी दो विषय में फेल छात्रों को पास करने के साथ ही स्क्रूटनी फीस सात सौ पचास है, उसे घटाकर कम किया जाए, इन मांगों को लेकर करीब छात्रों द्वारा चार घंटे आंदोलन करने के पश्चात नामकुम थाना के थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद पहुंचे, उनके नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जैक अध्यक्ष से मुलाक़ात किया।
कॉपी दिखाने कि बात
इस दौरान जैक अध्यक्ष ने फेल हुए छात्रों को परीक्षा कॉपी दिखाने कि बात कही, वही स्क्रूटनी फीस कम नहीं होने की असहमति जताते हुए कहा कि बाद में प्रबंध कमेटी की बैठक के पश्चात वापस कर देने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल के आश्वासन के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा काफी समझाने के पश्चात भी उपस्थित छात्र पास करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान काफी देर के बाद थानेदार ने बलपूर्वक छात्रों को कार्यालय से खाली करवाया।