रांची(ब्यूरो)। 11वीं का दोबारा परिणाम आने पर विद्यार्थियों में हर्ष है। कुछ दिन पहले 11 वीं का परिणाम को ले छात्र और छात्र संगठनों में काफी रोष देखने को मिला था, जिस कारण झारखंड एकेडमिक काउंसिल पर छात्रों के भविष्य को सुनिश्चित करने और उनके परिणाम को पुन: जांच करने की मांग को ले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जैक में तालाबंदी की थी। 17 और 19 जून को अभाविप द्वारा किए गए आंदोलन और तालाबंदी के बाद जैक ने छात्रों की मांग को मानते हुए उत्तर पुस्तिका के पुन: मूल्यांकन के लिए सहमति दी। इस सहमति के साथ-साथ छात्रों के द्वारा तीन मांगों में से दो मांग को पूरा किया गया।

री-चेकिंग की मांग

ज्ञात है कि छात्रों के द्वारा उनकी कापी री-चेक और असंतुष्ट होने पर 50 रुपये का रसीद कटा कर अपनी कापी का परिणाम देखना और कंपार्टमेंट की मांग की गई थी। लेकिन इसमें से दो मांग मानते हुए जैक ने कापी री-चेक और असंतुष्ट होने पर छात्र अपना उत्तर पुस्तिका देखने का प्रावधान की व्यवस्था की। 11वीं की परीक्षा में भारी गड़बड़ी की शिकायत के बाद अभाविप ने छात्रों के हित में आंदोलन का नेतृत्व किया था और छात्रों की मांग को लेकर जैक अध्यक्ष डा अनिल कुमार महतो से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिसके बाद अध्यक्ष ने भरोसा दिया कि छात्रों के हित में फैसला लिया जाएगा और जो भी खामियां और त्रुटि पूर्व में हुई है उसमें सुधार किया जाएगा।

किया था आंदोलन

इस आंदोलन का नेतृत्व रांची यूनिवर्सिटी छात्र संघ सचिव सौरभ बोस, अभाविप के महानगर मंत्री रोहित शेखर, जेएन कालेज अध्यक्ष सागर यादव प्रमुख रूप से कर रहे थे। पूर्व में 11वीं की परीक्षा परिणाम से प्रदेश भर में लगभग 5000 से भी अधिक छात्र लापरवाही के कारण फेल कर दिए गए थे। अभाविप रांची महानगर समेत अन्य जिलों में भी कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे थे। मांग पूरा होने पर आरयू छात्रसंघ सचिव सौरभ बोस ने जैक अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।