रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल ने मुलाक़ात आपके द्वार कार्यक्रम की नई कड़ी की शुरूआत चुटिया इंदिरा गांधी चौक से की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बहु बाज़ार के व्यापारियों तथा लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। पदयात्रा के दौरान चुटिया ई रिक्शा संघ के लोगों ने भी बहु बाज़ार चौक के समीप आदित्य विक्रम से मुलाक़ात कर अपनी समस्याएं रखी और कहा कि उनकी परमिट संबंधी समस्या है। अगले तीन दिनों की बंदी के बारे में भी ई रिक्शा चालकों ने जानकारी दी और कहा कि आवागमन ठप होने से आम लोग काफी परेशान हैं। इस दौरान आदित्य विक्रम जायसवाल ने समस्या के त्वरित निवारण के लिए अधिकारियों से फोन कर निवारण हेतु प्रयास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि डीटीओ से मुलाक़ात कर समस्या के त्वरित निवारण हेतु एवं ई रिक्शा के लिए 20 किलोमीटर रेडियस का रोड पर्मिट मिले इसके लिए वे प्रयास करेंगे।
पेयजल की समस्या है
उन्होंने कहा कि पानी को लेकर भी इस क्षेत्र में काफ़ी समस्या है। मोटर एवं बोरिंग बस्ती में लगे एवं ड्रेनेज की वजह से भी लोगों को दिक्कत हो रही है। नालियों ढंकने की जरूरत है। साथ ही ब्लीचिंग का छिडक़ाव भी ज़रूरी है। मौक़े पर अनिल सिंह, कृष्णा सहाय,राजेश नायक,रवि लोहरा, छोटू मुंडा,गौतम घोष,अमित शाह खेसारी,रोहित मुंडा,विजेंदर सिंह,रवि सिंह,नकुल नायक आदि लोग मौजूद थे।