रांची (ब्यूरो) । झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी की तरफ से स्ट्रीट से स्टेज तक का एक अनोखा प्रयोग किया गया। दरअसल हिंदी पूर्णकालिक नाटक गिरगिट का मंचन सोमवार की सुबह 6 बजे ऑक्सीजन पार्क के एंफीथिएटर में किया गया, जिस दौरान लगभग 300 से 400 दर्शकों ने लुत्फ उठाया, इसके बाद शाम 5 बजे कडरू स्थित जेएफटीए स्टूडियो थिएटर के मंच पर भी नाटक का मंचन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। आंतोन चेखोव की द्वारा रचित नाटक के हिंदी रूपांतरण की परिकल्पना व निर्देशन राजीव सिन्हा ने किया।

इन्होंने किया अभिनय

नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में शामिल थे सोमकांत, नीतीश गुप्ता, निशा सिंह, सौरव मंडल, राजा वर्मा, दीपेंद्र कुमार, प्रिंस राजपूत, मुकेश प्रमाणिक, सोनू रुद्रा, मोंटी रॉक, अब्दुल तौफीक, शिवेंद्र कुमार, मुस्कान मेधा, निकेश तिग्गा और शोभित अमन