रांची (ब्यूरो) । ब्रिजफोर्ड स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र अभि राज ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीता। असम में आयोजित 10वें गोजू रयू ओकिनावाकन नेशनल लेवल ओपन कराटे चैंपियनशिप में &कराटे काटा&य जिसमें प्रतिभागी एकल प्रदर्शन करते हैं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभि राज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। &कराटे कुमाइट&य जिसमें छात्र अपने प्रतिद्वंदी के विरुद्ध विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हुए लड़ते हैं में अभि राज ने कांस्य पदक जीता। सेक्शन इंचार्ज सुपर्णा बनर्जी तथा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने अभि राज को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। विद्यालय की प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने अभि राज को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।
प्रोत्साहित करता है
वाइस चेयरपर्सन प्रियंका जालान ने अभि राज को उसकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि पढ़ाई के अतिरिक्त खेल एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने कहा कि विद्यालय हमेशा छात्रों को खेल एवं अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है और उनका उचित मार्गदर्शन करता है क्योंकि इससे छात्रों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। उप प्राचार्य मुनीष दूबे ने अभि राज की सफलता पर उसे बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की रुचि के अनुसार उनके कौशल को और निखारा जा सकता है।