रांची (ब्यूरो) । श्री महावीर मंदिर प्रथम वार्षिकोत्सव पर बुटी गांव से सुबह जुमार नदी के लिए 251 कलश के साथ निकली महिला एवं पुरुषों का जत्था जो देखते ही बनती थी। कलश यात्रा में जय श्री राम, जय बजरंगबली, जय सियाराम के नारों के उद्घोष के साथ श्री बजरंगबली मंदिर, ऊपर टोला, बूटी से कलश यात्रा सुबह 9.30 बजे शुरू हुई और बुटी स्कूल चौक मुख्य पथ से चौधरी पेट्रोल पंप तक कतारबद्ध होकर श्रद्धालु पहुंचे एवं जुमार नदी पूजा घाट के लिए बुटी पहान टोली, मड़ई होते हुए बाजा गाजा के साथ जुमार नदी पूजा घाट हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे एवं पूजा अर्चना के बाद 2 बजे नगर भ्रमण करते हुए श्री बजरंगबली मंदिर प्रांगण पहुंचे एवं कलश को पंडित अजीत पांडे ने स्थापित कराया।
फूल माला से स्वागत
नगर भ्रमण में हर मोहल्ला में श्रद्धालुओं का फूल माला एवं शरबत, पानी से स्वागत किया गया। मुख्य पुजारी को पंडित अजीत पांडे ने पंचदेव पूजन कराया तथा शाम में अखंड कीर्तन शुरू किया गया है जो शुक्रवार की सुबह तक चलेगा। कलश यात्रा में महावीर मंडल के नरेश महतो अध्यक्ष, रामकिशोर ओहदार सचिव, रामेश्वर प्रसाद संयोजक, ललकु महतो, लगन लाल महतो, नंदकिशोर महतो, मोहनलाल महतो, बाल कृष्णा महतो, विजय महतो,सुरेश महतो, रमेश महतो, जय नाथ महतो, शिवचरण महतो, परमेश्वर प्रसाद, काशीनाथ महतो, अर्जुन महतो, विष्णु कुमार, उमेश कुमार, राहुल कुमार, कृष्णा महतो, श्रवण कुमार, सोनू ठाकुर, कुणाल कुमार, मनीष कुमार महतो,राजन महतो, मनोज महतो, सनोज महतो, प्रदीप महतो,पवन कुमार, रोशन कुमार, सनोज कुमार, गुलेश्वर महतो, फुलेश्वर महतो, हरिलाल महतो, किशोर महतो, बंटी महतो, अनूप कुमार महतो, महेंद्र महतो, बादल कुमार, दिनेश महतो, लिखेश्वर ओहदार, भुवनेश्वर महतो,अजीत कुमार, ओंकार सिंह, अरविंद कुमार, प्रमोद महतो, किरण देवी, रेखा देवी, अंजली देवी, करुणा देवी, प्रीति कुमारी एवं राजलक्ष्मी वाला विशेष रूप से उपस्थित थे।