रांची (ब्यूरो) । मोराहाबादी ग्राउंड में 7 से 8 सितंबर 2024 तक आयोजित आर्मी मेला में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के 95 छात्रों ने भाग लिया। इनमें 73 एनसीसी कैडेट्स और 20 एनएसएस छात्र शामिल थे। इस आयोजन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ भावना कुमारी, एनएसएस पदाधिकारी डॉ मनीष टुडू, और अन्य शिक्षण व गैर-शिक्षण बड़ा बाबू सुनील कुमार कुल विद्यार्थी 95 स्टाफ शामिल हुए।
सेवा के तरीकों को
छात्रों को आर्मी के कार्यों और देश सेवा के तरीकों को जानने का अवसर मिला। इस मेला में छात्रों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान हुआ। मेला समाप्त होने के बाद, सभी छात्रों को बस से सुरक्षित रूप से कॉलेज वापस लाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ भावना कुमारी और डॉ मनीष कुमार टुडू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मैरी स्टेला आयोग की बनीं पैनल सदस्य
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार ने रांची की रहने वाली मैरी स्टेला को राज्यस्तर पर एनसीएम के पैनल सदस्य के रूप में नामित किया है। मैरी स्टैला अल्पसंख्यक समुदायों के मुद्दों पर आयोग को सलाह देने का कार्य करेगी। इस संबंध में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने पत्र जारी कर दिया है। लालपुरा ने मैरी स्टेला को उनके कार्यो के प्रति निष्ठा जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।