रांची (ब्यूरो) । पीएनबी मेटलाईफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के 8वें संस्करण में 400 के हर कोने से आए रांची से ज्यादा युवा प्रतिभाशाली खिलाडियों का दबदबा रहा। इस बहुप्रतीक्षित खेल स्पर्धा का मंगलवार को खेलगांव खेल परिसर में एक रोमांचक फिनाले के साथ समापन हुआ, जिसमें 9 उभरते हुए बैडमिंटन खिलाडियों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में जीत हासिल की। दर्शकों को विभिन्न आयु समूहों में असाधारण खेल देखने को मिला। बॉयज सिंगल्स अंडर 9 श्रेणी में सुरेश दहंगा ने मोहम्मद शाजिद राजा 10-15, 15-9 और 15-10 के स्कोर के साथ पर जीत दर्ज की, जबकि
गर्ल्स सिंगल्स अंडर 9 में नंदिता गोप ने दिव्यांशी प्रकाश को 15-6 और 15-11 के स्कोर के साथ हराया।
बॉय? सिंगल्स अंडर 11 श्रेणी में मनप्रीत परजापति, संकल्प सिंह को हराकर विजयी रहे 15-13 गुणा एएमपी, 15-13 के स्कोर के साथ, वहीं गर्ल्स सिंगल्स अंडर 11 श्रेणी में प्रेरणा शोम ने सानवी सिन्हा को 15-6 और 15-5. के स्कोर के साथ बाहर का रास्ता दिखाया।
कांटे की टक्कर में
बॉयज सिंगल्स अंडर 13 श्रेणी में प्रिंस कुमार ने संविथ रमेश को हराकर विजयी रहे.17-15 और 15-13 के स्कोर के साथ। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 13 श्रेणी में काव्या किरण ने नम्रता टोप्पो को 15-4 और 15-7 के स्कोर के साथ, हराकर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा बनाया। बॉयज सिंगल्स अंडर 15 श्रेणी में श्रीराम रतन ने कांटे की टक्कर में अमित उरांव 15-8 और 15-13 के
स्कोर के साथ हरा कर जीत का रास्ता साफ किया। वहीं, गर्ल्स सिंगल्स अंडर 15 श्रेणी में काव्या किरण ने पूजा कुमारी को 13-15, 15-6 और 15-8 के स्कोर से, हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी रहीं। बॉयज सिंगल्स अंडर 17 श्रेणी में आशु गोपाल का दबदबा रहा, उन्होंने मोहित राज को 13-15, 15-6 और 19-17 के स्कोर के साथ हराकर जीत दर्ज की, जबकि गर्ल्स सिंगल्स अंडर 17 श्रेणी में पीहू सिंह ने अनु सृष्टि उरांव को 15-6 और 15-10 के स्कोर के साथ हराया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में गणमान्य अतिथि राजेश झा, सर्किल मार्केटिंग हेड, पंजाब नेशनल बैंक, कार्तिकेश कुमार मिश्रा, मुख्य बीमा प्रबंधक, शशि रंजन, मुख्य बीमा प्रबंधक, एनके डे, जिला सचिव, रांची और उमा पालित, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वरिष्ठ कोच
मौजूद थे।