रांची (ब्यूरो) । पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच हुए बालक वर्ग खो खो मुकाबले में हुई कांटे की टक्कर में झारखंड ने 1 अंक से बंगाल को पराजित कर दिया। मैच समाप्ति तक झारखंड ने 20 अंक प्राप्त किये और पश्चिम बंगाल ने 19 अंक प्राप्त किये।
वहीं तमिलनाडु बनाम सीबीएससी के बीच हुए बालक वर्ग मुकाबले में तमिलनाडु ने सीबीएससी की टीम को दी करारी शिकस्त, मैच समाप्ति तक सीबीएससी कोई स्कोर नहीं बना पायी, तमिलनाडु ने 15 अंकों से एकतरफा मुकाबले में जीत अपने नाम की।
ब्वॉयज ग्रुप का रिजल्ट
हरियाणा और केवीएस के बीच खेले गए बालक वर्ग मुकाबले में हरियाणा की टीम ने 3 अंकों से जीत दर्ज की, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच खेले गए बालक मुकाबले में पश्चिम बंगाल की टीम ने जीत दर्ज की, जम्मू कश्मीर और आंध्रप्रदेश के बीच खेले गए बालक वर्ग मुकाबले में आंध्रप्रदेश ने 12 अंकों से जम्मू कश्मीर को किया पराजित, दिल्ली और मध्यप्रदेश के बीच खेले गए बालक वर्ग मुकाबले में दिल्ली ने एमपी को 17 अंकों से पराजित किया। इसके अलावा तेलंगना और उत्तराखंड के बीच हुए बालक मुकाबले में तेलंगाना ने 20 अंकों से जीत दर्ज की, जबकि तमिलनाडु और किसके के बीच हुए बालक वर्ग मुकाबले में तमिलनाडु ने 9 अंको से जीत दर्ज की, हरियाणा और केरेला के बीच हुए बालक वर्ग मुकाबले में हरियाणा की टीम ने 3 अंकों से जीत दर्ज की।
खो खो कॉम्पटीशन
खो खो कॉम्पटीशन में केरला और जम्मू कश्मीर के बीच हुए बालिका वर्ग मुकाबले में केरेला की टीम ने 11 अंकों से जीत दर्ज की। वहीं ओडिशा और मध्यप्रदेश के बीच हुए बालिका वर्ग मुकाबले में ओडिशा ने 2 अंकों से मध्यप्रदेश को हराया।