रांची (ब्यूरो) । भगवा नारी सेना के तत्वावधान में बुधवार को सेना के अध्यक्ष पिया बर्मन की अध्यक्षता में मिस एंड मिसेज सिजलिंग सावन प्रतियोगिता का आयोजन सगुण बैंक्वेट हॉल,बोड़ेया में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक प्रतिभागियों में भाग लिया.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश सिन्हा उर्फ सन्नी एवं विशिष्ट अतिथि बिजली विभाग के एसडीओ प्रशांत प्रतीक,चाइल्ड वेलफेयर कमेटी खूंटी के चेयरपर्सन तनुश्री सरकार,अभिनव सिद्धार्थ,राकेश दुबे,नंदकिशोर सिंह चंदेल, कुलदीप रवि,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
काफी उत्साह के साथ
महोत्सव में विंगस ऑफ शाइनिंग इंडिया के प्रिंसिपल बिंदु प्रजापति के निर्देशन में टैलेंट बच्चों ने काफी उत्साह के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। वहीं पंजाबी ढोल ने सबों को खूब नचाया एवं झुमाया। मौके पर सेना की महिलाओं ने महिलाओं का उत्थान कैसे होना चाहिए इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से रीना सिंह,वीना सिंह,अंजना प्रियदर्शनी, वीणाश्री, कुमारी अनिता,ललिता साहू,सुनीता पाण्डे,रितु सिन्हा,खुशबू सिंह, शीला साहू,रश्मि बेसरा,संगीता सिन्हा,पूजा,शीतल,गायत्री,नीलू सिंह,नीलम,विनीता,खुशीकाकन, विक्की,अक्की,शिवांगी,उषा, सपना आदि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।