रांची (ब्यूरो) । श्री हेसल हनुमान मंदिर में सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंदिर की साज सज्जा,भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदर काण्ड पाठ के बाद दोपहर 12.30 बजे महाआरती की गई। उसके उपरांत 51 किलोग्राम लड्डू महाप्रसाद का वितरण किया गया। बच्चों द्वारा सीता राम के स्वरूप में झांकी निकाली गई। इस अवसर पर पूरे हेसल क्षेत्र को राम नामी झण्डा, पट्टा, एवं विद्युत साज सज्जा से सजाया गया।
सौभाग्य प्राप्त हुआ
क्षेत्र में हर्षोल्लास एवं उत्सव का माहौल है। मंदिर के पुजारी ने बताया की हम सभी को इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो बहुत बड़े गौरव की बात है। ऐसा लगता है मानो पुरी धरती राममय हो गई और पुन: रामराज की स्थापना हुई। संध्या आरती के बाद खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने में शशि पांडे, बिरेंद्र प्रसाद, निशांत जयसवाल, गौरव जयसवाल, राहुल सिंह, शुभम उरांव, आर्यन साहू, देवराज साहू, तन्नू साहू आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चालक संघ ने प्राण प्रतिष्ठा का मनाया उत्सव
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिरसा बस स्टैंड में बस चालक कल्याण संघ के हिंदू मुस्लिम सभी सदस्यों ने मिलकर उत्सव मनाया। मौके पर खीर बनाई गई, जिसमें जी खगड़ा पॉप प्रभारी भी सहयोग दिए। मौके पर सभी ने मिलकर जय श्री राम का नारा लगाया। वहीं राणा बजरंगी सिंह ने कहा कि इसी तरह हम लोग सब मिलकर हर एक त्यौहार में उत्सव मनाते हैं। संघ में भाईचारा बना हुआ रहता है। यह एकता का संदेश सभी भाइयों को दी गई। मौके पर विश्वनाथ मिश्रा, गुलशन कुमार, नागेंद्र महतो, जलेसर यादव, पिंटू कुमार मंडल, टीओपी प्रभारी एवं स्टाफ पमपम दुबे का सहयोग रहा।