रांची(ब्यूरो)। राइट टू एजुकेशन के तहत जिले में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। जिले के सूचीबद्ध 47 स्कूलों को आरटीई यानी राइट टू एजुकेशन के विभागीय नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर शोकाज किया गया है। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्कूलों की प्रवेश कक्षा में कुल सीट के सापेक्ष में 25 प्रतिशत बीपीएल कोटे से अभिभावकों के बच्चों के नामांकन का प्रावधान है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से शहर के सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों से आरटीई के तहत लिये गए नामांकन व कवायद की जानकारी मांगी गई थी, जिसमें कुछेक स्कूलों को छोड़ बाकी स्कूलों ने प्रवेश कक्षा में नामांकन के लिए सीटों के बारे में सही जानकारी साझा नहीं की। सूत्रों की मानें तो प्रवेश कक्षा के अतिरिक्त अन्य कक्षा में पूर्व प्राथमिक कक्षा से कक्षा एक तक अलग से नामांकन लिये जाने की भी सूचना है।
जांच कमिटी गठित
बता दें कि निजी स्कूलों की मनमानी व गलत सूचना दिए जाने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में है। अब निजी स्कूलों पर नकेल कसने के लिए और राइट टू एजुकेशन एक्ट को प्रभावी बनाने की दिशा में सूचीबद्ध स्कूलों की प्रवेश कक्षा की जांच के लिए कमिटी का गठन किया गया है। इसके सदस्य चिन्हित निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षा की सीटों की जांच करने के बाद यह तय करेंगे कि आखिर सीट रहने के बाद भी जरूरतमंद बच्चों का नामांकन क्यों नहीं लिया गया।
स्कूलों ने तेज की कवायद
बता दें कि 16 अगस्त तक दोबारा आरटीई के तहत आवेदन लेने की प्रक्रिया की तिथि प्रकाशित की गई थी। वहीं 19 अगस्त तक सभी प्रमाण पत्रों की जांच पूरी कर लेने का निर्देश शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को दिया है। हालांकि, शिक्षा विभाग द्वारा उठाए जा रहे सख्त कदम की भनक लगते ही कई निजी स्कूल प्रबंधनों ने आनन फानन में आरटीई के तहत प्रवेश कक्षा की सीटों को भरने की कवायद तेज कर दी है।
कमिटी सदस्य करेंगे स्थलीय भ्रमण
आरटीई के तहत कार्रवाई के लिए तैनात जांच कमिटी के सदस्य चिन्हित स्कूलों का स्थलीय भ्रमण करेंगे। चिन्हित स्कूलों में जाकर कक्षावार नामांकन की स्थिति और स्कूल द्वारा किस किस कक्षा में नामांकन लिया जा रहा है, इसकी जानकारी ली जाएगी। साथ ही इस शैक्षणिक सत्र में स्कूलों द्वारा लिये गए नामांकन की भी जांच करते हुए तय तारीख तक अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को सौंपेंगे। स्कूलों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग के कान खड़े हो गए हैं। प्रवेश कक्षा में सीट के सापेक्ष में नामांकन के अनुपात ने विभागीय जांच को बाध्य कर दिया है।
इन स्कूलों को किया चिन्हित
स्कूल का नाम आवंटित सीट खाली सीट
एवन पब्लिक स्कूल नेवरी विकास 7 6
संत पैट्रिक स्कूल लालपुर 10 10
ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना 8 4
संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल बेड़ो 7 2
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रातू 10 1
संत कोलंबस स्कूल मुरगू, रातू 8 7
डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल चंदनघासी हटिया 10 1
डीएवी नंदराज माडर्न पब्लिक स्कूल लालपुर 5 1
फस्र्ट मार्क पब्लिक स्कूल बरियातू 8 1
दिल्ली पब्लिक स्कूल सेल टाउनशिप 37 19
गौतम बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल टाटीसिल्वे 10 3
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल ङ्क्षसह मोड़ 10 3
होली चाइल्ड स्कूल हेहल 10 8
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कांके रोड 8 2
जेके इंटरनेशनल अगडू रांची 10 1
महात्मा गांधी एनडी ग्रोवर पब्लिक स्कूल बुंडू 5 4
कलकत्ता पब्लिक स्कूल ओरमांझी 10 8
प्रीमरोज पब्लिक स्कूल बडग़ाईं 6 4
लोयला कान्वेंट स्कूल बूटी मोड़ 6 2
आक्सब्रिज स्कूल मांडर 32 28
प्रभात तारा मिडिल स्कूल जगन्नाथपुर एचईसी रांची 13 9
सरस्वती शिशु मंदिर डकरा खलारी 15 7
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खलारी 15 15
शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरु नगड़ी 20 7
डीएवी को-आपरेटिव सीनियर सेकेंडरी खलारी 10 8
टोरियन वल्र्ड सिटी जीरो माइल तुपुदाना 2 2
टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तुपुदाना 20 10
उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी 15 5
डान बास्को इंग्लिश मीडियम स्कूल 6 5
इम्माकुलेट हार्ट आफ मेरी स्कूल नामकुम 10 9
संत माइकल स्कूल स्टेशन रोड सिल्ली 3 3
लोहिया पब्लिक स्कूल लोघमा रोड 10 10
संत मदर टेरेसा उच्च विद्यालय विकास रांची 11 11
ज्ञानोदय अकादमी नगड़ी 7 6
हिस ब्लेङ्क्षसग कान्वेंट स्कूल 10 6
डिवाइन मर्सी विद्यालय आभानगर लुम्बागुंटू 10 6
स्प्रिंगडियल पब्लिक स्कूल खेलगांव 8 7
सफायर इंटरनेशनल स्कूल रांची 4 4
आदित्य प्रकाश जालान सरस्वती विद्या मंदिर 6 2
संत जान स्कूल इंग्लिश मीडियम कर्बला टैंक रोड 20 1
सेवा मार्ग मीडिल स्कूल मैक्लुस्किगंज 15 15
आरटीसी पब्लिक स्कूल ङ्क्षसगपुर 20 19जिन स्कूलों को विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है। यदि उन स्कूलों के बारे कमिटी द्वारा नामांकन को लेकर निगेटिव रिपोर्ट दी जाती है तो बेशक उन्हें कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। साथ ही शोकाज का जवाब भी देना होगा।
-मिथिलेश केरकेट्टा, डीईओ, रांची।