रांची (ब्यूरो) । आओ आओ भोग लगाओ बाबा इस भजन से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था 96 वें श्री श्याम भंडारे के प्रसाद का भोग अर्पित करने का। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उपमंत्री अनिल नारनौली के नेतृत्व में यजमान गोपाल साबू पत्नी जयश्री साबू ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश लड्डू गोपालजी, शालिग्राम जी, शिव परिवार हनुमानजी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित की।

छोला भटूरा व हलवा

ज्ञातव्य है कि प्रत्येक शनिवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारा के प्रसाद में छोला भटूरा गाजर का हलवा मिर्चा का आचार टॉफी का प्रसाद श्री श्याम मंदिर में ही मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में निर्मित किया गया था। खाटूनरेश की जय जयकारो जय घोष से संपूर्ण क्षेत्र गूंज रहा था। प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की जयकारों के बीच गोपाल साबू एवम परिवार व मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भंडारे का महाप्रसाद का वितरण शुरू किया गया। लगभग 2600 से ज्यादा लोगों ने अमृतमय महाप्रसाद प्राप्त किया।

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, गोपाल साबू, जयश्री साबू, पूर्व सांसद अजय मारू, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनोली, राजीव रंजन मित्तल, स्नेह पोद्दार सहित 50 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।

रामलला का स्वागत

रामनगरी अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में श्याम मंदिर को भव्य रूप से तैयार किया गया है। कार्यक्रम के उप संयोजक गौरव अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को श्याम मंदिर में सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सुबह 5.30 बजे की मंगला आरती के बाद तीनों मंड के पट लगाकर बाबा श्याम का बालाजी महाराज का एवं शिव परिवार का वृहद अनुपम दिव्य मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। श्याम बाबा को नवीन वस्त्र पहनाकर कोलकाता के फूलों से सजाया जाएगा। बालाजी महाराज के मंड में केसरिया गेंदा का श्रृंगार किया जाएगा एवं शिव परिवार को विभिन्न फूलों से सजाया जाएगा। 8.30 बजे की श्रृंगार आरती के बाद श्री राम दरबार के तैल चित्र को लगाकर आचार्य द्वारा विधिवत पूजन अनुष्ठान 10 बजे से शुरू होगा। तत्पश्चात हवन (यज्ञ) 11.30 बजे से प्रारंभ होगा।