रांची (ब्यूरो) । आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी इस भोग के अतिप्रिय भजन से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था 94वें श्री श्याम भंडारे के प्रसाद का भोग अर्पित करने का। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उपमंत्री अनिल नारनौली के नेतृत्व में यजमान डॉ हेमंत नारायण, डॉ गीता कुमारी और उनके परिवार ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी शिव परिवार हनुमान जी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित की।
खाटूनरेश को भोग
पूरे परिवार ने खाटूनरेश को भोग स्वीकार करने की मनुहार की। भोग लगे प्रसाद को सभी लोगों ने वृहद भंडारे में मिलाकर महाप्रसाद बनाकर मंदिर के आचार्यों को भंडारे का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञातव्य है कि प्रत्येक शनिवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। 94वें श्री श्याम भंडारा के प्रसाद में गरम गरम घेवर, गुड़ तिलकुट, रेवड़ी, वेजिटेबल मसाला खिचड़ी, चोखा, आलू चिप्स टॉफी का प्रसाद श्री श्याम मंदिर में ही मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में निर्मित किया गया था।
खाटूनरेश का जयकारा
मौके पर खाटूनरेश की जय जयकारों के जयघोष से संपूर्ण छेत्र गूंज रहा था। प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की जयकारों के बीच डॉ हेमंत नारायण एवम परिवार व मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भंडारे का महाप्रसाद बांटा गया। लगभग 2600 से ज्यादा लोगों ने अमृतमय महाप्रसाद प्राप्त किया।
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, डॉ हेमंत नारायण, डॉ गीता कुमारी, प्रदीप राजगढ़िया, पूर्व सांसद अजय मारू, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, अनिल नारनोली, स्नेह पोद्दार, अनुज मोदी, स्नेहा पोद्दार, अमित सरावगी,वेद भूषण जैन सहित 60 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।