रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा सत्र (2024-25) के दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। यह शिविर महालक्ष्मी सुज़ुकी हरमू रोड में लगाया गया, शिविर में 25 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इस कैम्प के लिए अतुल गेराजी ने हेल्प की। सदर हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की टीम आयी थी, ब्लड डोनेशन के साथ साथ एक अवेरनेस प्रोग्राम भी कराया गया, अतुल के साथ मिलकर अगल-बगल ऑटो मोबाईल्स सेक्टर के लोगों के साथ यह शेषण चलाया गया।
जीवन दान दे सकते हैं
मौके पर कहा गया कि रक्तदान कर के हम किसी को जीवन दान दे सकते हैं, क्योंकि एक इंसान ही दूसरे इंसान के काम आ सकता है। खून को कहीं बनाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर काफ़ी लोगों ने आगे बढ़ कर रक्तदान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव शुभा अग्रवाल, रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल, और कोमल पोद्दार समेत शाखा की कई सदस्य उपस्थित थीं। ये जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी