रांची (ब्यूरो) । इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में प्रेस क्लब सभागार में बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें पिछले दिनों संपन्न कराटे ग्रेडिंग में सफल रहे 126 खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसमें येलो बेल्ट के 53 ऑरेंज बेल्ट के 19 ग्रीन बेल्ट के 14 ब्लू बेल्ट के 12 पर्पल बेल्ट के 10 और ब्राउन बेल्ट के 17 खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही इमा हिनू क्लब की अंजली कुमारी को ब्लैक बेल्ट तीसरी डान से नवाजा गया।

निरंतर अभ्यास जरूरी

शिहान सुनील किस्पोट्टा ने ब्लैक बेल्ट तीसरी डान की उपाधि अंजलि को प्रदान कर सम्मानित किया।

शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि निरंतर अभ्यास ही सफलता का मूल मंत्र है। यदि खिलाड़ी नियमित रूप से प्रशिक्षण करते हैं तो वह समय पर ब्लैक बेल्ट पा सकते हैं। साथ ही खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।

इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा मोहिनी रितिका टोप्पो, राकेश तिर्की, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तफरदार, उमा शंकर महतो आदि उपस्थित थे।

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव

ओम प्रकाशनगर, बसारगढ़ में शिव शक्ति संकट मोचन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव हो रहा है। महोत्सव में गुरुवार को कलश यात्रा, पंचांग पूजन एवं जलाधिवास शुक्रवार को वेदी पूजन एवं अन्नाधिवास, शनिवार को पुष्प अधिवाद एवं फलाधिवास, रविवार को महास्नान एवं नगर भ्रमण, सोमवार को मूर्ति स्थापना एवं हवन तत्पश्चात अखंड नाम हरिकीर्तन तथा 23 जनवरी मंगलवार को अखंड पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन होगा।