रांची (ब्यूरो) । मैट्रिक की परीक्षा में डंगराटोली स्थित रांची का 16 वर्षों से बेहतर रिजल्ट देना वाला संस्थान सांइस प्वाइंट ने लगातार कई वर्षों से जैक टॉपर दे रहा है। इस बार भी टॉप -20 में 12 बच्चों ने अपना जगह बनाया है। झारखंड टॉपर रैंक - 7 पर हर्षिता कुमारी झा रही। वहीं उर्सलाईन इंटर कॉलेज से रैंक- 11, संत जेवियर के केशव राय और झारखंड टॉपर रैंक 10 से 20 तक साइंस प्वाइंट के ब'चों ने अपनी जगह बनाई है।
इनका रहा बढिय़ा प्रदर्शन
वहीं रांची और रांची के बाहर के कॉलेज से टॉप 10 में जगह बनाया। संत जेवियर कॉलेज के रैंक - 2 पर केशव राय, रैंक 4 पर अमन कुमार महतो रैंक - 5 पर सुधांसू यादव, संत पॉल कॉलेज से रैंक - 1 पर नवीन कुमार यादव रैंक 4 पर मनीष भाटिया रैंक - 6 पर अलताफ अंसारी रैंक - 7 पर रौनक बरहा, डोरंडा कॉलेज से रैंक - 1 पर रितिक राज, रैंक 4 पर तसलीप अंसारी, रैंक 10 पर तौहीद आलम संत अलोइस इंटर कॉलेज में रैंक 5 अभिषेक कुमार राणा और संत जांन्स कॉलेज का रैंक- 10 दो ब'चे रोशन कुमार और आर्दश कुमार गॉस्नर कॉलेज से रैंक - 10 पर अंकित कुमार महतो, संत अन्ना के टॉप-10 में तीन ब'चे, उर्सलाइन के टॉप लिस्ट मेें संस्थान के 3 ब'चे और झारखंड के अधिकतर कॉलेज, स्कूल में सांइस प्वाइंट के ब'चों ने स्थान बनाया है। संस्थान के डायरेक्टर फैयाज ने सभी ब'चों को शूभकामानाएं दी और उन्होंने बोला कि 11वीं कक्षा में एडमिशन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी ब'चों को स्कॉलरशिप दी जा रही है।