रांची (ब्यूरो) । नामकुम के खिजरी स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 1008 के दिये का श्रृगांर कर गंगा आरती व 1008 नवयुवकों द्वारा लोगों हनुमान चालीसा का पंडित रोहितानंद के द्वारा आयोजन किया गया$ पंडित रोहितानंद ने बताया कि बनरास के तर्ज पर सामूहिक गंगा महाआरती किया गया$ कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के संस्थापक निरंजन लाल नाथ शाहदेव, विधायक राजेश कच्छप, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, मुखिया कार्मेला कच्छप, आरती कुजूर, संयुक्ता देवी, अमूल कच्छप, बिरसा पाहन सहित अन्य लोग शामिल थे$
घाट का किया शिलान्यास
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने अपने विधायक निधि से नामकुम प्रखण्ड अन्तर्गत टाटी पश्चिमी में स्वर्णरेखा नदी (मुरली पुल के पास) छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया$ वहीं इस दौरान नामकुम के रेलवे स्थित स्वर्णरेखा स्थित छठ घाट स्टेन रोज क्लब के संरक्षक सह कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय की अपील पर विधायक राजेश कच्छप ने रेलवे के डीआरएम की अनुशसा पर बंद मार्ग को रेलवे ने खुलवाया गया$ इस मौके पर मौके पर शैलेश कुमार मिश्र, संजय प्रसाद, अरविन्द लोहरा, अजय सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, बाबूलाल महली, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।