जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन की आज एक बैठक हुई। बताते हैं कि 19वीं यूथ झारखंड स्टेट बास्केटबॉल का आयोजन जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। इसके आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया। आगामी 19 से 21 अगस्त तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में पूरे झारखंड से करीब 22 टीमें शामिल हो रही हैं।

19 अगस्त को उद्घाटन

इसका उद्घाटन 19 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा किया जाएगा। मैच के दौरान सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अनूप मिंज और उनके सदस्य खिलाडिय़ों का चयन करेंगे जो यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप इंदौर मध्य प्रदेश में हो रही है उसमें झारखंड से बालक और बालिका टीम भाग लेगी। बैठक में अध्यक्ष भरत सिंह द्वारा चैंपियनशिप को बेहतरीन बनाने के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मोहन कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सह उपाध्यक्ष केके सिंह, झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह, सचिव जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय, असिस्टेंट सेक्रेटरी सुबोध कुमार उपस्थित थे।

शोक प्रकट किया

बैठक में भरत सिंह ने जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमिताभ चौधरी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण पदभार संभाला और अपने हर कार्यकाल के दौरान उन्होंने देश के युवाओं को विकास की राह पर अग्रसर करने का काम किया। उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।