जमशेदपुर (ब्यूरो): यंग इंडियंस की ओर से स्कूली छात्रों को यंग इंडियन पार्लियामेंट (वाईआईपी) में भाग लेने का एक रोमांचक अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। यंग इंडियन पार्लियामेंट का यह आयोजन पूरे भारत में युवा लीडर्स तैयार करने की पृष्ठभूमि तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अभूतपूर्व पहल से देश के युवाओं को संसदीय प्रक्रिया से परिचित होने का मौका मिलेगा।
15 मई तक होगा रजिस्ट्रेशन
इसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए स्कूल और विद्यार्थी आगामी 15 मई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसमें भाग लेने के लिए स्कूलों को 15 अप्रैल तक यंग इंडियन पार्लियामेंट वेबपेज (4द्बह्यष्द्धशशद्यद्धह्वड्ढ.शह्म्द्द) के माध्यम से अपना पंजीकरण करना होगा। एक बार स्कूल का पंजीकरण स्वीकृत हो जाने के बाद स्कूल को कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को पंजीकृत करना होगा। पंजीकृत छात्र ही यंग इंडियन पार्लियामेंट में भाग ले सकेंगे। स्कूलों के लिए पंजीकरण की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
प्राइमरी राउंड में इन विषयों पर तैयार कर सकेंगे कैंपेन
सभी पंजीकृत छात्र प्राइमरी राउंड में भाग लेंगे। इसमें छात्रों को अपने लिए एक कैंपेन तैयार करना होगा। विद्यार्थी पर्यावरणीय स्थिरता और जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और डिजिटल साक्षरता, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, लैंगिक समानता और समावेशिता, उद्यमिता और नवाचार जैसे विषयों पर कैंपेन तैयार कर सकेंगे। इसके अलावा ओपन राउंड में आपकी पसंद यानी आप अपनी पसंद के किसी भी विषय को चुन सकते हैं। इसका मकसद विद्यार्थियों को लीक से हटकर सोचने और किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर कैंपेन तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करना है.सर्वश्रेष्ठ कैंपेन करने वाले छात्रों को अगले दौर के लिए चुना जाएगा।
रीजनल राउंड में शामिल होंगे 250 विद्यार्थी
बेहतर कैंपेन तैयार करने वाले छात्र अगस्त 2024 में रायपुर और कोलकाता में आयोजित होने वाली क्षेत्रीय युवा संसद में भाग लेंगे। पूर्वी भारत के नौ शहरों के स्कूलों से चुने गए 250 छात्र रीजनल राउंड में भाग लेंगे। इनमें से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को नवंबर 2024 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद में अपने शहर और स्कूल का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
अब तक 23 स्कूलों ने कराया रजिस्ट्रेशन
यंग इंडियन पार्लियामेंट के लिए अब तक शहर के करीब 23 स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इनमें एमएनपीएस, दयानंद पब्लिक स्कूल, डीबीएमएस कदमा, केपीएस बर्मामाइंस, गोविंद विद्यालय, लोयोला, एलएफएस, जुस्को स्कूल कदमा, एडीएलएस सनशाइन, आरएमएस हाई स्कूल सोनारी, कारमेल जूनियर कॉलेज, हिल टॉप स्कूल, जेएच तारापोर, डीएवी पब्लिक स्कूल, केएसएमएस, केपीएस कदमा, केपीएस मानगो, केपीएस एनएमएल, केपीएस गम्हरिया, जुस्को स्कूल साउथ पार्क, नरभेराम हंसराज स्कूल, एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस और शेन इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।
सभी को मिलेगा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट
वाईआईपी के रीजनल राउंड के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। प्रमाण पत्रों के अलावा, योग्य छात्रों की प्रोफ़ाइल भी प्रदर्शित की जाएगी.इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इन पुरस्कारों से किया जाएगा सम्मानित
इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार, नेतृत्व उत्कृष्टता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ वाद-विवाद कर्ता पुरस्कार, नवोन्मेषी विचार पुरस्कार, सामुदायिक प्रभाव पुरस्कार, सर्वाधिक मूल्यवान प्रतिभागी (एमवीपी) पुरस्कार, टीम स्पिरिट पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्तुति पुरस्कार, विशिष्ट भूमिकाओं के लिए पुरस्कार। उत्कृष्ट वक्ता पुरस्कार, असाधारण उपाध्यक्ष पुरस्कार, सदन के सर्वश्रेष्ठ नेता का पुरस्कार, विपक्ष के सर्वश्रेष्ठ नेता का पुरस्कार, सर्वाधिक प्रेरक नीति अधिवक्ता पुरस्कार भी दिया जाएगा।