जमशेदपुर (ब्यूरो): आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली बस्ती में शनिवार को एक युवा दंपत्ति ने फांसी लगा ली। घटना के बाद दोनों को तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। कई तरह के आरोप पुलिस पर लगाए जाने लगे, लेकिन शाम तक पुलिस के हाथ मृतक का सुसाईड नोट लग गया, जिससे सारी स्थिति साफ हो गई। घटना शनिवार की है। आदित्यपुर दिंदली बस्ती निवासी मुकेश अग्रवाल और बीना अग्रवाल ने अपने घर में फांसी लगा ली। उस वक्त घर में केवल मुकेश के पिता थे, जो चलने फिरने में असमर्थ थे। घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस पर प्रताडऩा का आरोप
घटना को लेकर मृतक की रिश्तेदार ने पुलिस पर ही आरोप लगाया कि थाना में दोनों को प्रताडि़त किया गया था। हालांकि थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मृतक पांच भाईयो में सबसे छोटा है। इनके परिवार में प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। शानिवार को भी विवाद होने के बाद मृतक की मां संतोषी अग्रवाल ने थाना में शिकायत की थी। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार में पांच साल से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। कहा जा रहा है कि मृतक को उसकी मां ने 14 लाख रुपए दिए थे। आरोप है कि मृतक ने उस पैसे से फ्लैट खरीद लिया था। अब उसकी मां अपने पैसे वापस मांग रही थी। इसे लेकर उसने थाने में शिकायत की थी। कहा जा रहा है कि मृतक मुकेश की मां मकान को अपने दूसरे पुत्र नरेश अग्रवाल को देना चाहती थी। बताया जा रहा है कि मृतक पांच भाई है। जिसमें सबसे छोटा मुकेश अग्रवाल था। मृतक का बड़े भाई का नाम दिनेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल और बंटी अग्रवाल है।
माता-पिता को देना था पैसा
पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग माता पिता को भरण-पोषण के लिए चारों भाई को 1000-1000 रुपए देने थे। मां ने पुलिस से शिकायत की कि उसे कोई भी पैसे नहीं दे रहा है। पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर मां का ध्यान रखने को कहा था। वर्तमान में मां छोटे बेटे के साथ रहती थी।
इधर, विवाद बढ़ते देख छोटे बेटे ने फ्लैट की बिक्री करने की किसी से बात की थी। सभी भाई पैसे पर ताक लगाए थे, लेकिन मां अपने नाम से फ्लैट करने या पैसे अपने बैंक खाते में भेजने को कहा था। इसे लेकर भी भाइयों में तनाव था।
इन सबके बीच पुलिस के हाथ मृतक का सुसाइड नोट लगा है। नोट में लिखा है कि माता-पिता की इतना सेवा की, लेकिन मां मेरी नहीं हुई। इसके अलावा कई अन्य बातों को लिख पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली।

मामले की जांच की जा रही है। बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में किसी की संलिप्तता होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

राजन कुमार, थाना प्रभारी, आदित्यपुर