छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रोसेस (एसआइपी) की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार एसआइपी महज दो दिनों में ही पूरी कर ली गई। इसमें 362 छात्रों वाले बैच ने शत-प्रतिशत प्लेसमेंट पाया है। इसमे अधिकतम प्लेसमेंट स्टाइपेंड 1.65 लाख रुपये प्रतिमाह का प्रस्ताव किया गया है।
95 कंपनियों ने लिया भाग
इस बार एसआइपी प्रक्रिया में कंसल्टिंग, फाइनेंस, सेल्स और मार्किटंग, संचालन, बिजनेस डेवलेपमेंट, मानव संसाधन और औद्योगिक संबंध (आइआर) सहित 95 से अधिक कंपनियों की भागीदारी की। इस वर्ष बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, एटी कीर्नी, एक्सेंचर स्ट्रेटजी, ईवाई, डेलोइट, केपीएमजी और पीडब्ल्यूसी ने कंसल्टिंग डोमेन से भर्ती की। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने 13 उम्मीदवारों को नियुक्त किया। छात्रों ने पी एंड जी, आरबी और जॉनसन एंड जॉनसन में प्रतिष्ठित संचालन भूमिकाओं में प्लेसमेंट के लिए अपने स्थान सुरक्षित किए।
इसके साथ ही पी एंड जी, कोलगेट पामोलिव, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, नेस्ले, आरबी जॉनसन एंड जॉन्सन, मोंडेलेज, कोका कोला, पेप्सी, आइटीसी इंडिया और एबी इनबेव एफएमसीजी सेक्टर के नियमित गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी, एवेंडस कैपिटल, जेपी मॉर्गन चेस, सिटीबैंक, कोटक वेल्थ, मैत्रेई कैपिटल एडवाइजर्स, आइसीआइसीआई बैंक, यस बैंक और एडलवाइस ने वित्तीय सेवा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
टाटा प्रशासनिक सेवाएं, आदित्य बिड़ला समूह, आरपी गोयनका, महिंद्रा और भारती एयरटेल समूह ने सामान्य प्रबंधन भूमिका के लिए छात्रों के सामने पेशकश की। जनरल इलेक्ट्रिक, शैल, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल और स्टार ने भी उम्मीदवारों को ऑफर बढ़ाया।
समर इंटर्नशिप के लिए इस वर्ष बेहतर अवसर मिले हैं। एक्सएलआरआइ ब्रांड और हमारे छात्र समुदाय में अपने विश्वास के कारण कंपनियों ने भरोसा जताया है। समर इंटर्नशिप से कंपनियों और विद्यार्थियों को साझा लाभ मिलेगा।
उदय दमोदरन, प्रोफेसर, एक्सएलआरआई