JAMSHEDPUR: एक्सएलआरआइ जमशेदपुर की ओर से आयोजित ज्वॉय फेस्ट (दानोत्सव-18) कार्यक्रम का समापन हो गया। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम का आयोजन एक्सएलआरआइ के सोशल इनीशिएटिव ग्रुप फोर मैनेजेरियल असिस्टेंस (सिग्मा) संस्था के छात्रों की टीम ने सफलतापूर्वक पूरा किया।

आयोजन की शुरुआत डोनेशन ड्राइव वस्त्र सम्मान से हुई। कपड़े, कंबल, शॉल आदि एकत्रित करने के बाद अन्न दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चावल, दाल, गेहूं आदि सूखा राशन एकत्रित कर गरीबों के बीच वितरित किया गया। विश ट्री कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने 51,000 रुपये की राशि एकत्रित की। राशि एकत्रित करने के लिए कैंपस में ही डोसा व चाट के स्टॉल लगाए गए। आयोजन को त्योहार का रूप प्रदान करने के लिए बिष्टुपुर में जैम स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ड्रामेटिक टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ज्वॉय ऑफ गिविंग के प्रति जागरूक किया। इसमें शहर के शैक्षिक संस्थानों के अलावा गैर सरकारी संगठनों, कारपोरेट घरानों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। छात्रों की टीम ने निर्मल हृदय और चेशायर होम जाकर वहां रहनेवालों के साथ खुशियां बांटी। उनकी सेवा करो जो हमारी सेवा करते हैं- इस थीम के तहत एक्सएलआरआइ के हाउसकीपिंग, सिक्यूरिटी व हेल्पिंग स्टाफ को छात्रों की ओर से भोजन कराया गया। संस्थान के स्टाफ व सब स्टाफ के लिए बेसिक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कर उनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई। समापन पर कहकहा कार्यक्रम में गैर सरकारी संगठन के बच्चों ने एक पूरा दिन एक्सएलआरआइ कैंपस में बिताया और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।