JAMSHEDPUR: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआइ) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जेवियर एप्टीटयूड टेस्ट (जैट-2020) का आयोजन रविवार को जमशेदपुर सहित देशभर के विभिन्न केंद्रों में किया गया। अखिल भारतीय स्तर पर इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक्सएलआरआइ की ओर से पिछले 60 साल से किया जा रहा है। खास बात यह भी है कि जैट के स्कोर को देशभर के 150 से अधिक प्रबंधन संस्थान अपने यहां दाखिले में मान्यता देते हैं। जैट तीन घंटे की हुई। सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक इस टेस्ट का समय निर्धारित किया गया है। शहर के केंद्रों में 1200 से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी। परिणाम आगामी 31 जनवरी को संस्था की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

दो सौ अंक की परीक्षा

कुल दो सौ अंक की इस परीक्षा में इंग्लिश, एप्टीट्यूट, निर्णय लेने की क्षमता व सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे गए थे। जैट के लिए जमशेदपुर में तीन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। शहर में अल कबीर पॉलीटेक्निक, कदमा स्थित डीबीएमएस कॅरियर एकेडमी व मानगो इयॉन सेंटर पर ऑनलाइन परीक्षा हुई। इस बार यह परीक्षा कुल 72 शहरों के लगभग 100 केंद्रों पर हुई। इस बार कोई इंटरनेशनल सेंटर नहीं है। पिछले वर्षो में दुबई में भी परीक्षा केंद्र होता था। हालांकि पिछले साल यह परीक्षा 46 शहरों में हुई थी।

जेईई मेन आज से

ज्वाइंट एंट्रेंस इग्जाम(जेईई) मेन छह जनवरी से शुरू हो रही है। यह 11 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा रांची के तुपुदाना स्थित आइऑन सेंटर पर दो पालियों में 9:30 से 12:30 व 2:30 से 5:30 बजे तक होगी। केंद्र में पहली पाली में प्रवेश 7:30 से 9 बजे तक और दूसरी पाली में 1 बज से 2 बजे तक होगी। पहली पाली में 9 बजे के बाद और दूसरी पाली में 2 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एनटीए ने निर्देश में कहा है कि प्रवेशपत्र के साथ एक वैसा ही पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना है जो ऑनलाइन फार्म भरते समय अपलोड किए थे।