जमशेदपुर (ब्यूरो): छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में आज टाटा मोटर्स के पार्थ भट्टाचार्य की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम द्वारा पर्यावरण जागरूकता की थीम पर विद्यार्थियों के लिए एक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को सोलर इलेक्ट्रिसिटी, वाटर ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रिक व्हीकल, पेड़ तथा वन संरक्षण, जल संरक्षण, तथा प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण को पहुंचने वाली क्षतियों के विषय पर चर्चा हुई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उपरोक्त विषयों पर परामर्श प्रक्रिया के आधार पर विचाराधीन समस्याओं पर सलाह देना और विद्यार्थियों को जागरूक करना था। मौके पर पार्थ भट्टाचार्य ने पेड़ों तथा वन के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों को बताया कि अगर आप आवश्यकता के आधार पर एक वृक्ष कटते हैं, तो उसके बदले कम से कम 50 पौधों का रोपण सुनिश्चित करना चाहिए। अन्य सदस्यों ने पर्यावरण के संरक्षण हेतु सभी विद्यार्थियों से पौधारोपण करने की अपील की।

दी गई सलाह

इसके साथ ही सौर ऊर्जा से निर्मित बिजली तथा बिजली तथा सीएनजी से संचालित होने वाले वाहनों का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने तथा प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के गुर सिखाए। प्राचार्य अवधेश सिंह ने टाटा मोटर्स को इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने के क्रम में टाटा मोटर्स द्वारा उठाया गया कदम उत्कृष्ट तथा प्रशंसनीय है। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को उनकी सकारात्मक सोच के लिए धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थियों से कार्यशाला के अंतर्गत दी गई शिक्षा को मूलभूत रूप से अपने जीवन में प्रयोग करने की सलाह दी।

चलाया गर्भाशय ग्रीवा कैंसर टीकाकरण अभियान

इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा टाटा मोटर्स अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में बेबी क्लिनिक में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान खालसा स्कूल की 14 वर्ष से कम आयु की 10 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। इस उम्र में टीका लगवाना एचपीवी संक्रमण, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और अन्य एचपीवी से संबंधित कैंसर को रोकने का एक अत्यधिक प्रभावी तरीका है। उन्हें 6 महीने बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों के बीच बिस्किट, हॉर्लिक्स और केले बांटे गए साथ ही एहतियात के तौर पर उन्हें पैरासिटामोल दिया गया। इस टीकाकरण अभियान का समन्वय डॉ। नीलम सिन्हा और पीपी रमा खन्ना ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मधुमिता सान्याल, उपाध्यक्ष पूनम वर्मा और आईएसओ पीपी रमा खन्ना उपस्थित थीं।