जमशेदपुर (ब्यूरो): आजसू छात्रा संघ द्वारा आज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में जोरदार हंगामा किया गया और प्राचार्य का घेराव किया गया। आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा हर वर्ष मैट्रिक के रिजल्ट में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन वर्कर्स कॉलेज में 2010 में 918 सीट था लेकिन आज 2022 में उससे कम कर 512 सीट कर दिया गया है। कहा कि इस वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट लगभग 90 प्रतिशत है लेकिन सीटों की संख्या बहुत कम है।
छात्रों का आर्थिक दोहन
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में, पटमदा, बोड़ाम, चक्रधरपुर, चांडिल आदि ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र पढऩे आते हैं और मानगो क्षेत्र में मात्र एक सरकारी महाविद्यालय है। ऐसे में सीट नहीं बढऩे के कारण निजी महाविद्यालय छात्रों का आर्थिक दोहन कर रहे हैं। इन सभी बातों को रखते हुए छात्र संघ ने आट्र्स में 2 यूनिट (252) और कॉमर्स में 1 यूनिट (126) सीट बढ़ाने की मांग की है।
ये हुए शामिल
घेराव कार्यक्रम के दौरान आजसू छात्र से जगदीप सिंह, साहेब बागती, रंजन प्रामाणिक, सिंटू सिंह, कुंदन झा, विनीत कुमार, रणवीर सिंह, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार, मधु कुमारी, दीक्षा कुमारी, शीतल कुमारी, अभाविप से बापन घोष और विकास गिरी, एडसो से कामेश्वर प्रसाद उपस्थित थे।