NOAMUNDI: लखनसाई की विधवा औरत शांति केराई ने शनिवार को अपने नवजात शिशु को लखनसाई में एक किराए के मकान में रह रहे अमरजीत कौर के पास 500 रुपये में बेच दिया। लखनसाई की महिला समिति ने भी अपनी भूमिका खूब निभाई। बच्चे के लेन-देन के बाद महिला समिति ने लिखित समझौता कर कागज अपने पास रख लिया है। इसमें शांति केराई, अमरजीत कौर और महिला समिति सदस्यों ने भी हस्ताक्षर किये हैं। अमरजीत कौर शिशु को गोद लेने के बाद बच्चे के मिलने की खुशी में शनिवार शाम को ही इलाज के लिए अस्पताल निकल गयी। इधर, शिशु खरीद-बिक्री की सूचना स्थानीय थाने पहुंची तो स्थानीय पुलिस दल बल के साथ महिला शांति केराई के घर पूछताछ के लिए पहुंच गई। पूछताछ के दौरान महिला समिति की मौजूदगी में बच्चे को लिखित रूप में लेन-देन की बात सामने आई। पुलिस ने महिला समिति सदस्यों से जानकारी लेने के बाद लिखित कागजात को देखा। पुलिस ने महिला समिति सदस्यों को सलाह देते बताया कि किसी के बच्चे की खरीद बिक्री नहीं होती है। इसके लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत जाना पड़ेगा। चाहे बच्चे को गोद क्यों न ले रहा हो। इसकी सूचना स्थानीय थाने को देना पड़ता है।

बच्चे की मां शांति केराई ने कहा कि इसी साल मकर संक्रांति के पहले पति बबलू केराई का निधन हो चुका है। पति के निधन के बाद चार बेटी और एक बेटे को पालना काफी मुश्किल हो गया है। घर की माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से बच्चे की परवरिश करने में असमर्थ रहने के कारण देना पड़ा। बदले में अमरजीत कौर ने 500 रुपये दिये हैं। उनसे और चार से पांच हजार रुपये देने के लिए कहा गया है। पैसे मिलने पर पुराने घर की मरम्मत करने के अलावा चारदीवारी निर्माण कराउंगी। बचे पैसे से चावल-दाल खरीदूंगी।