छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) कई कारनामों और आदेशों को लेकर लगातार चर्चा में रहती है। अब शुक्रवार को परीक्षा फार्म भरने संबंधी एक आदेश को लेकर चर्चा है। दरअसल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से एलएलबी तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। यह कार्य 10 नवंबर से 24 नवंबर तक होगा। परीक्षा विभाग ने अपना कार्य तो कर दिया, लेकिन विभाग या विवि को यह पता ही नहीं कि जमशेदपुर को-आपरेटिव ला कालेज के सत्र 2018-21 के छात्रों का तृतीय सेमेस्टर में एडमिशन हुआ ही नहीं। इस कारण कक्षाएं भी किसी माध्यम से प्रारंभ नहीं हई। बावजूद इसके फार्म भरने की तिथि घोषित होने से छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

शुल्क वृद्धि का विरोध

सेशन 2018 -21 के छात्र लगातार नामांकन में शुल्क वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। इस क्रम में वे कई बार कुलपति एवं प्राचार्य से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत भी कराया गया। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय द्वारा अनेकों बार उनके समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने एवं बैठक आयोजन करने हेतु आश्वासन भी दिया गया था परंतु ना ही बैठक आयोजन किया गया और ना ही छात्रों की समस्याओं का निदान करने की कोशिश की गई। को-आपरेटिव ला कालेज के छात्र नेता कमल अग्रवाल ने कहा कि अधिसूचना जारी होने से यह स्पष्ट पता चल रहा है कि कहीं न कहीं कालेज व विवि में समन्वय का अभाव है। उन्होंने छात्रों की समस्या का समाधान होने तक तत्काल फार्म भरने की तिथि को स्थगित करने की मांग की है।

मासकाम का रिजल्ट निकला

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से मासकाम सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित किया गया। इसमें करीम सिटी के कई छात्र सफल हुए हैं।

फार्म फिलअप 9 से

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से एमबीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फाम्र भरने की तिथि घोषित कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार फार्म भरने का कार्य 09 नवंबर से प्रारंभ होगा और 23 नवंबर तक चलेगा।