जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा के जिला पार्षद किशोर यादव ने नया बस्ती, गांधीनगर एवं बागबेडा कॉलोनी रोड नंबर 1 में पानी वितरण की शुरुआत की। गर्मी शुरू होते ही बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। भूमिगत जलस्तर 500 फीट नीचे चला गया है। बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम लंबित होने के कारण इस क्षेत्र के लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए पिछले चार मार्च को जिला पार्षद किशोर यादव एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा से मिलकर जुस्को एवं तारापोर कंपनी से बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह क्षेत्र मे टैंकर से जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की थी। अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर तारापोर कंपनी द्वारा बागबेड़ा क्षेत्र मे टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गयी। जल्द ही जुस्को के द्वारा भी टैंकर से इस क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू की जायेंगी। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य धमेन्द्र चौहान, उप मुखिया सुनील गुप्ता, कुमोद यादव, बुधराम टोप्पो, वार्ड सदस्य सुरेश निषाद, प्रमोद साह सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
लगा आई चेकअप कैंप
कीताडीह गुरुद्वारा में गुरुवार को एंटी करप्शन संस्था के बैनर तले गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 250 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। जांच के दौरान 23 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। इन मरीजों का ऑपरेशन 11 मार्च को तामोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपनी आंखों की जांच कराकर की। एंटी करप्शन की झारखंड महामंत्री शशि आचार्य के द्वारा गुरुद्वारा के पदाधिकारियों को संस्था का डायरी और कैलेंडर देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, बख्शीश सिंह, गुरमेल सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह, पूरन सिंह, त्रिलोचन सिंह, हरविंदर सिंह बिल्ला, शैल कुमारी, सीमा कार, हरविंदर सिंह मौजूद थे।