जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में 75 एचपी का नया मोटर, पंप सेट, स्टार्टर लगने के बाद बुधवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने पूजा अर्चना कर इसका उद्घाटन किया। इसके बाद विधायक संजीव सरदार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मैकेनिकल कार्यपालक अभियंता सुनीता कुमारी सामंत, कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, एसडीओ जितेंद्र कुमार, जेई किशन कुमार किस्कू सहित पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में फीता काट कर मोटर पंप सेट का बटन दबाकर जलापूर्ति शुरू कराया। इससे बागबेड़ा कॉलोनी के 1140 क्वार्टर में रहने वाले 15000 लोग लाभान्वित हुए।
ब्रिटिश काल के मोटर पंप से मिली निजात
मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि विगत कई वर्षों से बागबेड़ा कॉलोनी वासियों की मांगें आज पूरी हो गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटिश जमाने के लगे मोटर से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी वासियों को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आज नया मोटर पंप सेट लग जाने से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी वासियों को पानी की समस्या और बार-बार मोटर जलने की समस्या से भी निजात मिल गई है।
बनेगा फिल्टर प्लांट
विधायक ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर में नए फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य एक करोड़ 88 लाख की लागत से पूरा हो जाएगा। इसके बाद पानी की समस्या से हमेशा के लिए बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को निजात मिल जाएगी।
इनकी रही मौजूदगी
इस उद्घाटन समारोह में बागबेडा मध्य पंचायत की मुखिया उमा मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, इंद्रजीत सिंह, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, गीता देवी, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, राकेश सिंह, पूर्व मुखिया बाहामुनी हेंब्रम, मनोज नाहा, समाजसेवी अनामिका सरकार, रंजन सिंह, सुनील सिंहा, मुकेश झा, मृत्युंजय, केडी मुंडा, गौरव, राहुल प्रजापति उपस्थित थे।
हाई कोर्ट के आदेश पर शुरू हुआ काम
इधर, भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के मोटर जल जाने के बाद से पानी सप्लाई बंद थी। नया मोटर लगाए जाने के बाद 14 दिनों से बंद जलापूर्ति की शुरुआत बुधवार की शाम को लगभग 4 बजे से हो गई है। उन्होंने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर 16 सितंबर से बंद बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट का नवनिर्माण कार्य भी एक करोड़ 88 लाख की लागत से विगत 8 दिसंबर से शुरू हो चुका है। फिल्टर प्लांट का निर्माण हो जाने के बाद बागबेड़ा कॉलोनी के 1140 घरों के 20000 लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।