जमशेदपुर (ब्यूरो): गर्मी के कारण हर क्षेत्र में पानी की समस्या के कारण लोग परेशान हैं। ग्राउंड वाटर लेवल काफी नीचे चले जाने के कारण कई एरिया के लोग टैंकर से सप्लाई होने वाली पानी पर निर्भर हैं। वैसे तो सप्लाई वाटर घरों तक जाता है और टैंकर का पानी लोग भरकर अपनी दिनचर्या के लिए ले जाते हैं, लेकिन शहर के बाजारों में पानी की व्यवस्था नहीं है और इस कारण बाजार आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पानी को लेकर होती है परेशानी
शहर के साकची और बिष्टुपुर बाजार मुख्य बाजार के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन इन मार्केट में पब्लिक पेयजल की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। गर्मी के मौसम में खरीदारी करने के लिए मार्केट आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नहीं है पब्लिक नल
बाजार में कहीं भी पब्लिक नल की व्यवस्था नहीं है। इस कारण प्यास लगने पर लोगों को काफी भटकना पड़ता है। हालांकि दुकानदार अपने लिए जो पानी रखते हैं, उसे ही वे अपने ग्राहकों को भी दे देते हैं, ताकि उनकी प्यास बुझ सके। बाजार के लिए यह एक गंभीर समस्या है।
बोतलबंद पानी है सहारा
इसके अलावा लोग प्यास लगने पर बोतलबंद पानी का सहारा लेते हैं। हालांकि, बोतलबंद पानी खरीदना सबके लिए संभव नहीं है। इसके लिए लोग पब्लिक नल की तलाश करते हैं, लेकिन वह उन्हें कहीं नहीं मिलता।
बाजार में नहीं के पीने के पानी की व्यवस्था
बिष्टुपुर मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि बाजार में सप्लाई नल है, जिससे दो बार पानी की सप्लाई होती है। वहां से भरकर वे अपनी दुकानों में रखते हैं, जो उनके काम आता है। ग्राहकों को भी वे उसी पानी में से जरूरत पडऩे पर पीने को देते हैं। उनका कहना है कि बाजार में आम लोगों के लिए पीने के पानी की कहीं कोई व्यवस्था नहीं है।
प्याऊ से पानी पीना सभी को नहीं होता पसंद
हालांकि विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन सरकारी स्तर पर ऐसी कोई व्यवस्था कहीं नजर नहीं आती। बाजार में भी लोग घड़ा में पानी भरकर बाहर रखते हैं, लेकिन अभी पूरी तरह से यह व्यवस्था शुरू नहीं हुई है। हालांकि, वहां स्वच्छता एक अहम मुद्दा होता है और ज्यादातर लोग उस घड़े से पानी पीना पसंद नहीं करते। ऐसे में सभी को नल की कमी काफी खलती है।
मार्केट में पीने के पानी की काफी समस्या है। यहां कोई भी पब्लिक नल न होने के कारण पेयजल को लेकर काफी परेशानी होती है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जाता।
राजा
शहर के बाजारों में पब्लिक नल नहीं है। इस कारण अक्सर दुकानदारों के पास से ही पानी लेकर पीना पड़ता है। गर्मी में पीने के पानी को लेकर काफी समस्या उठानी पड़ती है।
लालू
बाजार में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बोतलबंद पानी ही सहारा होता है। अगर पब्लिक नल की व्यवस्था होती तो, लोगों को परेशानी से निजात मिल सकती थी, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।
कन्हैया