जमशेदपुर (ब्यूरो): जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। बताते हैं कि विगत 15 दिनों से नाले के गंदे पानी का निकास नहीं होने के कारण स्थानीय लोग पलायन कर रहे हैं। कई लोग घर में ताला बंद कर अपने रिश्तेदार के घर चले गए हैं। हालांकि अपना घर छोड़ कर जाना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। इस कारण अब उनका आक्रोश बढऩे लगा है।
पब्लिक प्लेस पर गैरेज
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बस्ती आजादी के पूर्व से बसी हुई है। लोगों के घर का गंदा पानी एवं बरसात का पानी नाले के जरिए देव विला अपार्टमेंट होते हुए बड़े नाले में आसानी से चला जाता था। इधर कुछ वर्ष पूर्व देव विला अपार्टमेंट के बिल्डर ने सार्वजनिक जगह में दीवार घेरकर और गैरेज बनाकर बिक्री कर दिया है।
15 दिनों से बढ़ गई है परेशानी
लोगों का कहना है कि लोगों की परेशानी पंद्रह दिन पूर्व से इसलिए बढ़ गई, क्योंकि बगल में निर्मल गौड़ की रैयत जमीन खाली पड़ी हुई थी। पूरे बस्ती का पानी उस खाली पड़े भूखंड में जाता था जिससे लोगों को परेशानी नहीं होती थी। अबर रैयतदार ने हाल ही में खाली पड़ी जमीन में मिट्टी भरने का काम शुरू किया है। इससे बस्ती का पानी अब बीच सडक़ पर जमने लगा है। यही नहीं पानी लोगों के घर में घुसने लगा है, जिससे महामारी फैलने की भी आशंका उत्पन्न होने लगी है।
दीवार के कारण हो रही परेशानी
हालांकि स्थानीय लोगों की गुजारिश पर रैयतदार अपनी जमीन से नाली बनाकर पानी जाने देने को तैयार है, लेकिन देव विला अपार्टमेंट की दीवाल के कारण समस्या खड़ी हो गई। मानगो नगर निगम के नक्शा पास की अनुमति के बगैर बिल्डर ने बीच सडक़ पर गैरेज का निर्माण करा दिया है, जिससे पानी का निकास पूरी तरह बंद हो गया है।
तो लोग तोड़ डालेंगे दीवार
बात न बनते देख लोग नेताओं की सहायता ले रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय लोगों ने स्थानीय नेता विकास सिंह को अपनी परेशानी से अवगत कराया। विकास सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों से बात की। उनका कहना है कि अगर नगर निगम एवं स्थानीय थाना द्वारा मामले का समाधान नहीं किया गया तो सभी बस्तीवासी दीवार तोड़ कर जल निकासी का रास्ता साफ करेंगे।