-निर्वाचन आयोग ने इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है

JAMSHEDPUR: ईस्ट सिंहभूम में नया वोटर आई कार्ड बनाने का अभियान क्भ् सितंबर से शुरू हो जाएगा। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर अवगत करा दिया है। उप निर्वाचन अधिकारी गायत्री ने सभी निर्वाचन निबंधक अधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधक अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अभियान के बारे में बताया। साथ ही नेशनल इलेक्टोरल रोल प्यूरिफिकेशन एंड आथंटिकेशन प्रोग्राम में परफॉर्मेस सुधारने का जिम्मा जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। जिले में नेशनल इलेक्टोरल रोल प्यूरिफिकेशन एंड आथंटिकेशन प्रोग्राम का प्रदर्शन फ्8.भ्ख् परसेंट है। इस पर उप निर्वाचन अधिकारी गायत्री ने सभी एआरओ और एईआरओ की बैठक कर नरपाप की समीक्षा की। एआरओ और एईआरओ को काम नहीं करने वाले लापरवाह बीएलओ पर कार्रवाई करने को कहा। नरपाप में जिले का प्रदर्शन सुधारने की भी हिदायत दी गई। जिला शिक्षा अधीक्षक इंदु भूषण सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सिन्हा को निर्देश गया कि वह बीएलओ पर दबाव बना कर नरपाप के तहत ज्यादा से ज्यादा आधार एकत्र कराएं। बैठक में जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाचक निबंधक अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी संजय पीएम कुजूर, जमशेदपुर की बीडीओ पारुल सिंह, जमशेदपुर के विशेष अधिकारी दीपक सहाय, मानगो के विशेष अधिकारी जेपी यादव आदि थे।

------------

सदस्यों को मिला सर्टिफिकेट

साकची स्थित जैन भवन में द आयरन स्लैग पीकर्स लेवर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की ओर से सात प्रबंधकारिणी सदस्यों का चुनाव हुआ। इसमें आरक्षित पद पर जगदीश भुइयां, गुलाबी देवी, श्यामपदो भुइयां, मनोहर राम और सामान्य पद पर लक्खी भुइयां, शुरू भुइयां, आर श्रीनिवास राव को घोषित किया गया। जिन्हें सोसाइटी के ऑफिस में सीओ अविनाश कुमार और चुनाव प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सर्टिफिकेट दिया।