जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की अनुषंगी इकाई टेल्को क्षेत्र की गुरुवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों और जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के केंद्रीय पदाधिकारियों के अलावे स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। बैठक में जाति प्रमाण-पत्र, समाज की जनगणना, युवा व महिला कमेटी का गठन करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के गठन के लिए आभार प्रकट किया गया।
लिया गया निर्णय
इसके साथ ही झारखंड सरकार से भी विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के गठन की मांग करने का निर्णय लिया गया। महामंत्री सुजीत शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा वंशी दूसरों के लिए कुर्सी का निर्माण करते रहे हैं, लेकिन अब कुर्सी पर बैठना सीख गये हैं। अब वे अपने अधिकार के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए सभी को संगठित रहते हुए समाज में अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर जोर दिया। इससे पहले भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन समाज के संयोजक सुरेश शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन सुरेश शर्मा ने किया।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में टाटा मोटर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, सहायक सचिव केपी शर्मा के अलावे केंद्रीय अध्यक्ष राम विलास शर्मा, महामंत्री सुजीत शर्मा, सहायक महामंत्री महेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
मायुमं स्टील सिटी सुरभि शाखा को मिले कई पुरस्कार
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के आठवें प्रांतीय अधिवेशन में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा को कई पुरस्कार मिले। प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में पिछले दिनों धनबाद शाखा के आतिथ्य में आयोजित अधिवेशन में स्टील सिटी सुरभि शाखा को श्रेष्ठ शाखा, श्रेष्ठ अध्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, सर्वश्रेष्ठ अमृतधारा विस्तार, कैंसर जांच शिविर, अग्रिम शुल्क, उद्यमिता विकास, मंडल स्तरीय कार्यशाला, श्रेष्ठ सामाजिक सम्मान, सर्वश्रेष्ठ जनसेवा कार्यक्रम, श्रेष्ठ व्यक्ति विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम इत्यादि के लिए पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में सुरभि शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम, संस्थापक अध्यक्ष ममता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीषा संघी, पूजा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, रजनी बंसल, रुचि बंसल आदि मौजूद थीं।