JAMSHEDPUR: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) बिष्टुपुर में चल रहे थर्ड जमशेदपुर चेस एसोसिएशन (जेसीए) ओपन चेस टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। इसमें प्रथम स्थान पश्चिम सिंहभूम के विश्वजीत चटर्जी ने प्राप्त किया। उन्हें 10 हजार रुपये तथा ट्रॉफी दी गई। बोकारो के अंकित कुमार सिंह ने द्वितीय स्थान तथा पूर्वी सिंहभूम के अलका दास को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा कई अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। कुल 35 हजार 500 रुपये की पुरस्कार राशि तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश संघ के अध्यक्ष विजय सिंह राणा, बास्केटबाल कोच हरभजन सिंह, एनके तिवारी, मंजू नाथ, रंजन दे, उत्तम मित्रा, जेसीए के सचिव प्रीतम सिंह, लायंस क्लब की अध्यक्ष पूर्वी घोष व प्रदीप मुखर्जी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

ये रहे चेस के विजेता

पश्चिम सिंहभूम के विश्वजीत चटर्जी ने 7.5 अंक प्राप्त कर प्रथम, बोकारो के अंकित कुमार सिंह ने 6.5 अंक प्राप्त कर द्वितीय, पूर्वी सिंहभूाम की अलका दास को तृतीय, पूर्वी सिंहभूम की अनशुल निगम को चतुर्थ एवं ऋषभ कुमार को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-7 बालक में पूर्वी सिंहभूम के अधिराज मित्रा, बालिका में नवेका जयसवाल, अंडर-9 बालक में देवांजन सिन्हा, बालिका में सारा जैन, अंडर-11 बालक में प्रत्युष नमन, बालिका में नीलांजना डे को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

झारखंड बना ओवरऑल चैंपियन

उधर, माउंट लिटेरा जी स्कूल मानगो में दो दिवसीय द्वितीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ। इसमें झारखंड की टीम ओवर ऑल चैंपियन रही जबकि बंगाल की टीम रनर अप रही। इस प्रतियोगिता में ओडिशा, बंगाल, उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित अन्य राज्यों के 175 कराटेकारों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में बेस्ट अनुशासित टीम का अवार्ड बंगाल को जबकि बेस्ट फाइटिंग ग‌र्ल्स टीम का पुरस्कार झारखंड को मिला। प्रतियोगिता में रेफरी व जज राजेश कुमार गुप्ता, सौभिक सेन, निरंजन मिश्रा और आकाश रोहिला थे। विजेता टीम के कोच प्रकाश कुमार वर्मा और उप विजेता टीम के कोच गोपाल बनर्जी थे। समापन समारोह में जिला परिषद सदस्य मधुसूदन बारिक, प्राचार्य कविता अग्रवाल, स्कूल के इनिसिएटिव निदेशक ललिता सोरेन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।