जमशेदपुर (ब्यूरो): सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में अपने संस्थापक दिवस के अवसर पर शहर में पहली वर्चुअल रियलिटी लैब की शुरुआत की है। प्रयोगशाला अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है और विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान में व्यापक शैक्षिक सामग्री का एक व्यापक संग्रह प्रदान करती है। उद्घाटन से पहले पत्रकारों से बात करते हुए स्कूल के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि इसके जरिए छात्रों को एक नवीन शिक्षण अनुभव प्रदान करना है जो शिक्षा के साथ प्रौद्योगिकी को जोड़ती है। विद्यालय की प्राचार्य मौसमी दास ने भी विद्यालय की इस पहल पर खुशी जताई।

सिलेबस के आधार पर कंटेंट

वीआर लैब की स्थापना एक प्रमुख एडटेक कंपनी मेटाबुक एक्सआर के साथ साझेदारी में की गई थी, जो देश भर में वर्चुअल रियलिटी लैब स्थापित कर रही है। उद्घाटन समारोह में मेटाबुक एक्सआर के सह-संस्थापक आशीष और संजीव सिंह भी उपस्थित थे। विद्यार्थी इस लैब में वीआर के जरिए ऐसी आभासी दुनिया में पहुंच जाएंगे, जहां उनकी किताबी बातें सिनेमा की तरह उनके सामने होगी। इसके लिए सीबीएसई के सिलेबस के आधार पर कंटेंट तैयार किया गया है। यह काम टेक कंपनी मेटावर्स ने किया है। एक्सपर्ट टैबलेट के माध्यम से विषयों की पूर्ण जानकारी देंगे और बताएंगे कि यदि मानव शरीर के किसी सेल, टिसू के बारे में पढ़ाया जा रहा है तो छात्र खुद को उस सेल अथवा संरचना के अंदर महसूस करेंगे। इस प्रकार छात्रों को समूह में बैठाकर थ्री डाइमेंशन के द्वारा अध्यापन के विषयों को समझा जा सकेगा साथ ही उनकी आभासी वास्तविकता उत्पन्न करते हुए अमूर्त अवधारणाएं त्रिआयामी वातावरण में कैसे काम करती है उन्हें समझने और कल्पना शक्ति बढ़ाने में भी सहायक होगा।

बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन आयोजित

आनंद मार्ग जागृति में 3 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन का आयोजन हुआ। इस दौरान करीब 300 लोगों को भोजन कराया गया। कीर्तन समाप्ति के बाद आचार्य पारसनाथ ने कीर्तन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हरि का कीर्तन करने वाले का पूरा शरीर और आत्मा पवित्र हो जाती है।