पार्किंग स्पेस सफिशिएंट नहीं
ट्रैफिक डिपार्टमेंटी की ओर से चलाए जा रहे ड्राइव का असर सिटी में देखने को नहीं मिल रहा है। सिटी के मार्केट एरिया में मेन रोड पर बेतरतीब ढंग से लगी हुई गाडिय़ां इस बात की गवाही दे रहे हैं।
फिर भी लोगों में नहीं है डर
बिष्टुपुर में होटल बुलेवर्ड से लेकर वोल्टास बिल्डिंग तक रोड्स पर गाडिय़ों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। हालांकि यहां पर पार्किंग जोन बनाया गया है, लेकिन ये पार्किंग स्पेस सफिशिएंट नहीं है। इस वजह से लोग रोड पर ही गाड़ी पार्क करते हैं। इसके चलते आधी रोड तो इन व्हीकल्स की पार्किंग में ही चली जाती है। ऐसे में आए दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। चौंकाने की बात तो यह है कि बिष्टुपुर ट्रैफिक थाने के बगल में ही ऐसा सीन देखने को मिलता है।
कैसे चलेगा काम
बिष्टुपुर मार्केट के आसपास डेली करीब चार सौ फोर व्हीलर्स पार्क की जाती हैं। कुछ दिनों पहले होटल बुलेवर्ड से लेकर एन रोड तक डीएसपी ऑर्डर के बाद जुस्को की ओर से पार्किंग स्पेस को बढ़ा कर 3.5 फिट से 5 फिट कर दिया गया था। पर रिवाइज्ड स्पेस भी हो रहा है। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए अगर जरूरत पड़ी, तो आगे पार्किंग स्पेस और बढ़ाया जाएगा।
तीन दिन से चल रहा ड्राइव
इन दिनों ट्रैफिक डिपार्टमेंट द्वारा नो पार्किंग एरिया को लेकर सख्त चेकिंग की जा रही है। डीएसपी ट्रैफिक राकेश मोहन सिन्हा ने बताया कि पिछले तीन दिन से चल रहा ड्राइव के लिए सभी 5 ट्रैफिक थानों का स्ट्रिक्ट डायरेक्शन दिए गए हैं। वे खुद भी व्हीकल्स की चेकिंग कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान क्रेन मशीन को भी कैरी किया जाता है। फिलहाल इस ड्राइव के तहत अब तक करीब तीन दर्जन व्हीकल्स को पकड़ा गया है और सैकड़ों पर फाइन चार्ज किया जा चुका है।
डिपार्टमेंट का काम लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक करना है, पर किसी भी ड्राइव को सक्सेसफुल बनाने के लिए पिलक का सपोर्ट जरूरी होता है। लोगों अवेयर होना चाहिए।
राकेश मोहन सिन्हा
टै्रफिक डीएसपी जमशेदपुर
Report by : jamshedpur@inext.co.in