जमशेदपुर (ब्यूरो ): मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने आज मानगो पुल के पास स्थित पूर्व में बनाए गए वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी ने पूरे वेंडिंग जोन का मुआयना किया। इस दौरान वेंडिंग जोन को रिनोवेट करने एवं साफ सफाई कर लाइट दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। विशेष पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में बनाए गए वेंडिंग जोन में अलग-अलग दुकान बनाए गए थे, जिसमें दुकान छोटे आकार के बनाए गए हैं और टूट-फूट गए हैं, जिनका रिनोवेट करना आवश्यक है।
एस्टीमेट देने का निर्देश
निरीक्षण के क्रम में उपस्थित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं को वेंडिंग जोन के रिनोवेशन का एस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन को रिनोवेट करने के उपरांत कोरोना काल में अस्थाई रूप से स्थानांतरित किए गए पथ विक्रेताओं को इस वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न न हो। इस दौरान सहायक अभियंता संतोष कुमार, सुबोध कुमार, देवेश कुमार, नंदू कुमार आदि उपस्थित थे।