जमशेदपुर (ब्यूरो) । रोड पर जाम केवल गम्हरिया ही नहीं, गम्हरिया से लेकर पूरे आदित्यपुर तक यही स्थिति है। आदित्यपुर में थाना के गेट के सामने ही सब्जी की दुकानें लगती हैं। गम्हरिया हो या आदित्यपुर हर जगह रोड पर पार्किंग है$ सर्विस रोड तो एक तरह से अघोषित पार्किंग ही बन चुका है। क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थिति विकट होती जाती रही है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
थाना के सामने सब्जी की दुकानें
गम्हरिया में सर्विस रोड से लेकर मेन रोड तक दुकानें सज रही हैं। वहीं आदित्यपुर तो इस मामले में काफी आगे है। यहां तो थाना रोड पूरी तरह से सब्जी मार्केट में तब्दील हो गया है। हद तो यह है कि आदित्यपुर थाना के मेन गेट के सामने ही सब्जी की दुकानें सज रही हैं।
होती है अड्डेबाजी
इतना ही नहीं जिस थाना गेट के सामने सब्जी की दुकानें लग रही हैं, वहां अड्डेबाजी भी हो रही है। पुलिस वहां 24 घंटे मौजूद रहती है, लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है। यही कारण है कि सब्जी विक्रेता भी वहां बेधड़क दुकान सजा रहे है।
स्वास्थ्य केंद्र जाने में परेशानी
आदित्यपुर थाना रोड में दोनों तरफ दुकानें लगती हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है$ थाना के सामने ही स्वास्थ्य केंद्र है और हमेशा मरीजों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन रोड के किनारे दुकानें लगने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है।
गरीब लोग हैं, कहां जाएंगे$ पहले भी इन लोगों को वहां से हटाया जा चुका है, जहां तक रोड पर पार्किंग की बात है तो इस मामले को देख रहे हैं। रोड पर से पार्किंग और थाना गेट से सब्जी वालों को हटाया जाएगा।
आनंद प्रकाश, एसपी, सरायकेला-खरसांवा
अभी थाना का गेट बंद है, इसलिए दुकानें लग रही हैं। हमने नगर निगम को जगह के लिए कई बार लिख कर दिया है$ जगह न मिलने के कारण यहां रोड पर दुकानें लग रही हैं।
मनोज पासवान, बाजार मास्टर, आदित्यपुर