जमशेदपुर (ब्यूरो): रोड पर सब्जी की दुकान लगने के कारण अक्सर रोड जाम की स्थिति रहती है, इस कारण मरीजों को आने-जाने में परेशानी होती है। यहां 24 घंटे प्रसव की सुविधा है। एंबुलेंस को भी उस रोड से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इतना ही नहीं कई बार तो ऑटो से आने वाली प्रसूता को रास्ता जाम होने के कारण मोड़ पर उतरकर पैदल ही स्वास्थ्य केंद्र तक जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। आदित्यपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिमाह 50 प्रसव होते हैं। अगस्त-सिंतबर में यह संख्या बढक़र 70-72 हो जाती है।
नहीं हो रही कार्रवाई
आपको बता दें कि जैसे ही आप उस रोड में प्रवेश करेंगे, तो पैदल तो आप किसी तरह चल लेंगे, लेकिन अगर आप वाहन से हैं तो आपको परेशानी होगी। रोड पर ही लोग बाइक और कार खड़ी कर सब्जी खरीदते हैं। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के मुताबिक कई बार इस संबंध में जिला प्रशासन से लिखित शिकायत की गई, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो दिन पहले ही सरायकेला-खरसावां के सिविल सर्जन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर गए हैं। उन्होंने प्रशासन से बात कर जाम की समस्या के समाधान की दिशा में पहल करने की बात कही है।
होती है अवैध वसूली
जानकारी के मुताबिक रोड के किनारे सब्जी लगाने वाले इन दुकानदारों को आदित्यपुर मार्केट में जगह दी गई है, लेकिन वे वहां दुकान नहीं लगाकर थाना और स्वास्थ्य केंद्र के पास रोड के किनारे ही दुकानें लगा रहे हैैं। स्थानीय थाना भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यहां बाजार मास्टर भी है, लेकिन उनके द्वारा भी लोगों को हो रही इस परेशानी की ओर ध्यान नहीं दिया जाता और न ही सब्जी विक्रेताओं को आवंटित जगह पर भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि इसका कारण इन सब्जी विक्रेताओं से अवैध तौर पर होने वाली वसूली है।
आदित्यपुर हेल्थ सेंटर के पास जाम की समस्या से काफी परेशानी हो रही है। मुझे इसकी जानकारी है। इस संबंध में जिले के डीसी से लिखित शिकायत करते हुए वहां से अतिक्रमण हटाने और स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर बाउंड्री निर्माण की मांग की गई है।
-डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन, सरायकेला-खरसावां