जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा क्षेत्र के सब्जी और फल विक्रेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव एवं किशन कुशवाहा के नेतृत्व सांसद विद्युतवरण महतो से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों ने बागबेड़ा वायरलेस मैदान में सब्जी फल दुकानदारों को वैकल्पिक जगह दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि वायरलैस मैदान में कोरोना कल से लगभग डेढ़ सौ सब्जी फल विक्रेता अपनी दुकान चलाते हैं। परंतु रेल प्रशासन द्वारा वहां पार्क निर्माण शुरू कर दिया गया है। अब सभी विक्रेताों को वहां से हटाया जायेगा। कहा कि कोरोना काल से पहले ये सब्जी एवं फल विक्रेता बाजार समिति की जमीन पर अपनी दुकान लगाते थे, लेकिन वहां अब दूसरे दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है, जिससे इन दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। सांसद श्री महतो ने रेल प्रशासन एवं बाजार समिति से बात कर दुकानदारों के लिए वैकल्पिक जगह दिलाने का आश्वासन दिया।
इनकी रही मौजूदगी
प्रतिनिधिमंडल में किशन कुशवाहा, सुशील कुमार, कुमोद यादव, फंटूश कुमार, संतोष शाह, आकाश साह, नारायण दास, रामचरण साहू, निरंजन प्रसाद, मुनीराम कुशवाहा, नंदन साह सहित अन्य सब्जी एवं फल विक्रेता शामिल थे।
जमशेदपुर ब्लड बैंक ने किया सम्मानित
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रिलीफ को-ऑर्डिनेटर सुनील आनंद को 25 बार रक्तदान करने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक के जनरल मैनेजर संजय चौधरी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शनि देव भक्त मंडली के देबू घोष भी उपस्थित थे। 25 बार स्वैच्छिक रक्तदान में 17 बार रक्तदान एवं 8 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स शामिल है। सुनील आनंद का कहना है रक्तदान के क्षेत्र में सामान्य रुप से सभी रक्तदाता कम से कम 100 बार रक्तदान पूरा करना चाहते हैं।