जमशेदपुर : चार दिन के बाद शहर में गुरुवार से नियमित कोरोना टीकाकरण फिर से शुरू हो रहा है। इसके लिए कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर उम्र 45 से अधिक वालों को कोविशील्ड की दूसरी डोज मिलेगी। इसका लाभ उठाने के लिए 15 वॉक इन तथा चार केंद्र पर ऑनलाइन स्लॉट बु¨कग के माध्यम से लाभुकों को टीका दी जाएगी। वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि सभी सेंटर पर सिर्फ कोविशील्ड का दूसरा डोज दिया जाना है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिन्होंने कोविड टीका का पहला डोज नहीं लिए हैं वे अनावश्यक टीका केंद्रों पर नहीं आएं। टीके की उपलब्धता के मुताबिक पहला डोज लेने वाले लाभुकों को उचित माध्यमों से सूचना दी जाएगी। गौरतलब है की राज्य स्तर से जिले को 13 हजार कोविशील्ड का डोज प्राप्त हुआ है। वैक्सीन केंद्रों पर गर्भवती, दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए होगी अलग लाइन होगी, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो। गुरुवार को कुल छह हजार 650 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
वॉक इन केंद्र
- टीएमआइएल हॉस्पिटल : 250 डोज
- टिनप्लेट हॉस्पिटल : 250 डोज
- बारीडीह सामुदायिक भवन : 250 डोज
- नामदा बस्ती सामुदायिक भवन : 250
- भालुबासा सामुदायिक भवन : 250
- डिमना रोड राजस्थान भवन : 250
- कदमा स्थित आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल : 250 डोज
- मानगो पब्लिक वेलफेयर स्कूल : 250 डोज
- डिमना चौक स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज : 100 डोज
- परसुडीह स्थित सदर अस्पताल : 200 डोज
- बिरसानगर स्थित ज्ञानदीप हाई स्कूल : 250 डोज
- सोनारी स्थित कार्मेल बाल बिहार : 250 डोज
- लक्ष्मीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : 250 डोज
- कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल : 250 डोज
- साकची एमजीएम हॉस्पिटल : 100
ऑनलाइन सेंटर
- केरला समाजम मॉडल स्कूल : 1000 डोज
- जुगसलाई स्थित आरपी पटेल स्कूल : 250 डोज
- एक्सएलआरआई : 1000 डोज
- टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया स्कूल : 1000 डोज