CHAKRADHARPUR: हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशनों के बीच तीन जनवरी को रेल प्रशासन ट्रेफिक कम पॉवर ब्लॉक लेकर दो लिमिटेंड सब वे का निर्माण कार्य करेगी। इस वजह से रेलवे ने टाटा इतवारी पैसेंजर और पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस को टाटानगर से राउरकेला स्टेशनों के बीच रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावे रेलवे ने इस्पात एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस को दो से चार घंटे रिशिड्यिूल कर चलाने और उत्कल एक्सप्रेस को डायर्वट रूट से चलाने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेने रद रहेंगी
तीन जनवरी को ट्रेन नंबर 18477 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर से राउरकेला स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी।
ट्रेन नंबर 58112 इतवारी टाटा पैसेंजर राउरकेला से टाटानगर स्टेशनों के बीच दो जनवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर टाटानगर से राउरकेला स्टेशनों के बीच तीन जनवरी को रद्द रहेंगी।
ये ट्रेनें होंगी शॉट टर्मिनेट
एक जनवरी को इतवरी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 58112 इतवारी टाटा पैसेंजर 2 जनवरी को राउरकेला स्टेशन तक ही चलेगी। इसी ट्रेन को रेलवे राउरकेला स्टेशन से 3 जनवरी को 58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर बना कर इतवारी के लिए रवाना करेंगी।
ये ट्रेन डार्यवट रूट से चलेगी
दो जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18477 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन डार्यवट रूट से किया जाएगा। उत्कल एक्सप्रेस डायर्वट रूट कटक, अंगुल, झारसुगुडा, बिलासपुर होते हुए हरिद्वार स्टेशन की ओर जाएगी। 3 जनवरी को इस ट्रेन का परिचालन रेलवे ने जाजपुर, क्योझर रोड, भद्रक, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला स्टेशनों तक रद्द कर दिया है।
ये ट्रेनें होंगी रीशिड्यिूल
-तीन जनवरी को हावड़ा स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को रेलवे तीन घंटे रिशिड्यिूल कर सुबह 06:55 बजे की जगह सुबह 09:25 बजे हावड़ा से टिटलागढ़ के लिए रवाना करेंगी।
-तीन जनवरी को हावड़ा स्टेशन रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस अपने निरर्धिारत समय सुबह 08:20 बजे की जगह दो घंटे रिशिड्यिूल कर सुबह 09:55 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी।