जमशदेपुर (ब्यूरो) : अखिल झारखंड छात्र संघ का केंद्रीय महाधिवेशन आगामी दिसंबर माह में होने जा रहा है$ इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। रविवार को छात्र संघ की कोल्हान प्रमंडलीय समीक्षा बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई। इस दौरान सभी वक्ताओं ने प्रखंड, जिला एवं पंचायत तक आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधि तैयार करने की बात कही, ताकि छात्रों की समस्याओं को दूर किया जा सके।
कमेटी को मजबूत करने पर जोर
प्रो। विनय भरत ने कहा कि एक छात्र के लिए कॉलेज उसका देश है और इस कॉलेज की हर एक समस्या के लिए आवाज उठाना आपका कर्तव्य है।
लहराएं छात्र संघ का परचम
प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने गामी छात्र संघ चुनाव में आजसू छात्र संघ का परचम हर कॉलेज में लहराने को कहा। वहीं कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि इस समीक्षा बैठक से छात्र संघ में एक नई ऊर्जा का संचार होगा जिससे छात्र संघ को मजबूत करने में और भी आसानी होगी$ बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रवक्ता प्रो। विनय भरत, छात्र आजसू के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, केंद्रीय सचिव रवि शंकर, कोल्हान के अध्यक्ष हेमंत पाठक, कोल्हान महासचिव बिमलेश मंडल, वरीय उपाध्यक्ष राजेश महतो उपस्थित थे।