JAMSHEDPUR: टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन एक दूसरे के पूरक हैं और हमें आपसी सहयोग से औद्योगिक सौहार्द्र को बरकरार रखते हुए कंपनी के विकास में योगदान देना है। टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी मंगलवार शाम टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन से जनरल ऑफिस में मुलाकात की। इस दौरान यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक में एमडी टीवी नरेंद्रन ने ये बातें कहीं।
तैयारी की जरूरत
टाटा वर्कर्स यूनियन के नेताओं से मुलाकात के दौरान एमडी ने कहा कि वर्ष 2030 में आयरन ओर माइंस के नवीकरण और कच्चे माल को लेकर जो चुनौतियां हमारे सामने आने वाली है उसको लेकर हम सभी को अभी से तैयारी करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कंपनी में डिजिटलाइजेशन पर तेजी से काम चल रहा है, इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस औपचारिक बैठक में टीवी नरेंद्रन ने सभी पदाधिकारियों से परिचय भी प्राप्त किया। बैठक में प्रबंधन की ओर से वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) अत्रेई सरकार और ¨प्रसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर चैतन्य भानू भी उपस्थित थे द्य जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय, शाहनवाज आलम, संजय कुमार सिंह, संजीव तिवारी, सहायक सचिव नितेश राज, अजय चौधरी और सरोज कुमार सिंह शामिल थे। मालूम हो कि यूनियन में 31 जनवरी और एक फरवरी को टाटा स्टील कंपनी परिसर के अंदर मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई थी। इसके बाद से टीवी नरेंद्रन शहर से बाहर थे। जमशेदपुर लौटने के बाद वे यूनियन नेताओं से मुलाकात की।
टीडब्ल्यूयू की एजीएम आज
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की वार्षिक आमसभा (एजीएम) बुधवार को होगी। यह आमसभा कम्यूनिकगेशन हॉल में दोपहर एक बजे आयोजित की गई है। आमसभा में सालभर का लेखा जोखा, उपलब्धियों और भावी कार्ययोजनाओं के बारे में घोषणा की जाएगी। आमसभा के बारे में यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि कोविड काल में कंपनी को अच्छा बाजार मिला है। इस प्रतिस्पर्द्धी बाजार में हमें क्वालिटी के साथ एक टीम एक विजन की सोच के साथ गाड़ी बनाना होगा। कर्मचारियों ने पहले भी लक्ष्य को पूरा करते रहे हैं और आगे भी मिले लक्ष्यों को पूरा करेंगे। कर्मचारियों और कंपनी की वर्तमान और भविष्य की खुशहाली के लिए यूनियन हमेशा प्रबंधन के साथ मिलकर हमेशा काम करते रहेगी। उल्लेखनीय है कि इस माह 9000 वाहन निर्माण का लक्ष्य है। अगले माह 10000 वाहन निर्माण का लक्ष्य की संभावना है। एजीएम में तमाम ¨वदुओं को लेकर यूनियन अपना भावी रणनीति की घोषणा करेगी।