JAMSHEDPUR: टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) के इलेक्शन को लेकर मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई। अब कोई भी प्रत्याशी या कर्मचारी दूसरे के निर्वाचन क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता। टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन मिलकर अब कोई ऐसा समझौता नहीं कर सकते जिसका असर चुनाव परिणाम पर पड़े।
दस्तावेज का अध्ययन
निर्वाची पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया चुनाव उपसमिति पिछले चुनाव के दस्तावेजों का अध्ययन कर रही है। उसी के अनुसार चुनाव कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। अधिसूचना जारी होने की जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्ति का नामांकन पत्र रद किया जा सकता है। बताया कि प्रबंधन से एमओआर मिल चुका है। चुनाव संचालन समिति हरेक विभाग और उसके सेक्शन के मैनपावर का अध्ययन कर रही है। एमओआर का अध्ययन करने के बाद निर्वाचन क्षेत्र के गठन का काम शुरू किया जाएगा।
आदर्श आचार संहिता का रखें ध्यान
- यूनियन पदाधिकारी या कमेटी मेंबर अपने पद का दुरुपयोग नहीं करेंगे।
- कोई प्रत्याशी या कर्मचारी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार नहीं कर सकता।
- विभाग में ऐसा काम नहीं होगा जिससे चुनाव कोई असर पड़े।
- जाति, धर्म, जाति या प्रांत के आधार पर वोट मांगना गलत माना जाएगा।
- मतदाताओं को डराने या धमकाने का प्रयास आचार संहिता तोड़ना है।
- मतदाताओं को किसी तरह का प्रलोभन देना निषेध है।
- वोटिंग के दिन मतदान स्थल पर कोई भी चुनाव प्रचार नहीं करेगा।
- बूथ के 10 मीटर के दायरे में प्रत्याशी या अनधिकृत व्यक्ति नहीं जाएंगे।
- मतदान केंद्र के भीतर कैमरा अथवा मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है।
- कंपनी परिसर या निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टर या बैनर का उपयोग नहीं होगा।